ब्यूरो, मथुरा (Saint Premanand Maharaj)। संत प्रेमानंद महाराज का एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल है। फोटो में दिखाई दे रहा है कि प्रेमानंद महाजार अपनी कुटिया में लेटे हैं और राधा जी उनकी सेवा कर रही है। वहीं खिड़की में खड़े श्रीकृष्ण यह सब देख रहे हैं।
फोटो वायरल होने के बाद इसकी चर्चा होने लगी और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी आने लगीं। प्रेमानंद महाराज के आश्रम की ओर से भी इस पर प्रतिक्रिया दी गई।
यहां भी क्लिक करें - प्रेमानंद महाराज की यह बात मानकर करेंगे लव मैरिज, तो कभी नहीं होगा ब्रेकअप
तस्वीर पर आम लोगों की भी प्रतिक्रियाएं आई हैं। लोगों का कहना है कि यह प्रेमानंद महाराज के प्रति अंधभक्ति है। लोग कह रहे हैं जिनके चाकर खुद कुंजबिहारी हैं, उनको इस रूप में दिखाना घोर पाप है।
एक शख्स ने लिखा कि संत प्रेमानंद के प्रति लोगों में अगाध आस्था है। उनके प्रवचन ने कई लोगों का जीवन बदला है, लेकिन उन्हें इस रूप में दिखाना सही नहीं है।
इस बीच, मध्यप्रदेश के ग्वालियर में पुराने जिला कोर्ट के पास स्थित श्री गिर्राज मंदिर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के विसर्जन दिवस पर भागवताचार्य पंडित श्रीराम शास्त्री द्वारा भगवान कृष्ण और सुदामा की मित्रता का सुंदर वर्णन किया। उन्होंने कहा कि मित्र ही सुख-दुख का साथी होता है। मित्र के साथ विश्वासघात से बड़ा कोई गुनाह नहीं हैं। भगवान श्रीकृष्ण व श्री हरि भक्त सुदामा जी की अनूठी मित्रता थी।
इस अवसर पर सुदामा चरित की झांकी के भी दर्शन हुए। श्रोताओं ने परंपरा के अनुसार व्यास गद्दी पर चावल की पोटली भेंट करते हुए प्रभु से प्रार्थना की कि भक्त सुदामा जैसी कृपा बनाये रखना। भागवताचार्य के भजनों ने श्रोताओं ने भाव विभोर होकर भक्ति नृत्य किया।