Daily Astro Tips: इन तिथियों पर शरीर पर न करें तेल का इस्तेमाल, वरना घर में हो जाएगा दरिद्रता का वास
ज्योतिष में शरीर पर तेल लगाने को लेकर भी कई चीजें बताई गई हैं। हर व्यक्ति को इनका पालन करना चाहिए।
By Ekta Sharma
Edited By: Ekta Sharma
Publish Date: Fri, 16 Feb 2024 03:07:10 PM (IST)
Updated Date: Fri, 16 Feb 2024 03:07:10 PM (IST)
vastu tips related to oilHighLights
- शरीर पर तेल इस्तेमाल करने को लेकर कुछ नियम बताने जा रहे हैं।
- अमावस्या के दिन शरीर पर तेल नहीं लगाना चाहिए।
- शुक्रवार को गोमय डालकर तेल लगाना चाहिए।
धर्म डेस्क, इंदौर। Daily Astro Tips: ज्योतिष शास्त्र में हमारी दिनचर्या को लेकर ऐसी कई चीजें और नियम बताए गए हैं, जिनका पालन हमें करना चाहिए। कहा जाता है कि रोजमर्रा की हमारी छोटी-छोटी आदतें हमारे भाग्य और भविष्य पर गहरा असर डालती हैं। आज हम आपको शरीर पर तेल इस्तेमाल करने को लेकर कुछ नियम बताने जा रहे हैं। ज्योतिष में शरीर पर तेल लगाने को लेकर भी कई चीजें बताई गई हैं। हर व्यक्ति को इनका पालन करना चाहिए। अगर इन नियमों का ध्यान न रखा जाए, तो घर में दरिद्रता का वास होने लगता है। व्यक्ति को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
इन दिन न करें तेल का इस्तेमाल
- प्रतिपदा, षष्ठी, अष्टमी, एकादशी, चतुर्दशी, पूर्णिमा और अमावस्या के दिन शरीर पर तेल नहीं लगाना चाहिए।
- रविवार, मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार के दिन भी तेल नहीं लगाना चाहिए।
- रविवार के दिन लगाने से क्लेश, सोमवार को तेल लगाने से चमक, मंगलवार को तेल लगाने से रोग, बुधवार को तेल लगाने से सौभाग्य, गुरुवार को तेल का इस्तेमाल करने से निर्धनता, शुक्रवार को तेल का इस्तेमाल करने से हानि और शनिवार को सर्व समृद्धि की प्राप्ति होती है।
रविवार को पुष्प, मंगलवार को मिट्टी, गुरुवार को दूर्वा और शुक्रवार को गोमय डालकर तेल लगाना चाहिए। ऐसा करने से किसी प्रकार का दोष नहीं लगता है।
जो प्रतिदिन तेल का इस्तेमाल करता हो, उसके लिए किसी भी दिन तेल लगाना दूषित नहीं होता है।
जो तेल सुगंधित, इत्र आदि से वासित हो, उसका इस्तेमाल करने से किसी भी प्रकार का दोष नहीं लगता है।
सरसों का तेल इस्तेमाल कर रहे हैं, तो ग्रहण काल को छोड़कर अन्य किसी भी दिन यह दूषित नहीं माना जाता है।
सिर पर लगाने से बचे हुए तेल को भी शरीर पर नहीं लगाना चाहिए। डिसक्लेमर
'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।'