Vastu Shastra: घर में वास्तु दोष होने के कारण परिवार के सदस्यों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वास्तु दोष दूर करने के लिए घर में तोड़फोड़ करना संभव नहीं होता है। ऐसे में वास्तु में कुछ सरल उपायों का जिक्र किया गया है। जिन्हें अपनाकर आप अपने घर के वास्तु दोषों को दूर कर सकते हैं। वहीं सुखी और समृद्ध जीवन का आनंद उठा सकते हैं। वहीं वास्तु शास्त्र में कई यंत्रों का उल्लेख है। जिनके इस्तेमाल से जातकों को लाभ होता है।
भूमि विवाद दूर करने के लिए
मारुति यंत्र हनुमानजी का यंत्र है। इस यंत्र के कई उपयोग है। इनमें से एक वास्तु के संदर्भ में बहुत लोकप्रिय है। जिसकी जमीन न बिकी हो या प्रॉपर्टी विवाद हो। ऐसी स्थिति से निपटने के लिए प्लॉट मालिक को मंगलवार के लिए यंत्र को पूर्व या उत्तर-पूर्व दिशा में गड्ढा खोदकर ऊपर से दूध या गंगाजल अर्पित करना चाहिए। वास्तु शास्त्र के अनुसार तीन महीने में भूमि विवाद का समाधान हो जाएगा। मारुति यंत्र वाहन सुरक्षा के लिए भी फायदेमंद है।
व्यापार में सफलता के लिए
श्री यंत्र को लक्ष्मी का रूप माना जाता है। इस यंत्र का उपयोग धन वृद्धि के लिए किया जाता है। यदि आपका व्यापार ठीक से नहीं चल रहा है। वहीं बचत नहीं हो रही है तो श्री यंत्र को घर या दुकान की उत्तर दिशा में रखना फायदेमंद होता है।
गलत निर्माण के लिए
दोषाष्टक यंत्र वास्तु दोष निवारण के लिए महत्वपूर्ण यंत्र है। अगर घर में टॉयलेट और किचन गलत दिशा में बना है, तो इस यंत्र को लगाने से दोष दूर हो जाते हैं।
जल संबंधी दोषों को दूर करें
वरुण यंत्र बहुत ही प्रभावी वास्तु यंत्र है, जो पानी से संबंधित सभी दोषों को दूर करता है। यदि जलकुंभ, कुपनालिका, पानी की टंकी गलत दिशा में बनी है। तो वरुण यंत्र की पूजा करने से जल संबंधी सभी दोष दूर हो जाते हैं।
सुख-शांति के लिए
सर्वमंगल वास्तु यंत्र सभी प्रकार के वास्तु दोषों को दूर करने के अलावा सौभाग्य में वृद्धि करता है। इसे लगाने से सुख-शांति की प्राप्ति होती है।
डिसक्लेमर
'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।'