दुर्भाग्य भी ला सकती है विंड चाइम, घर में लगाने से पहले इन बातों का रखें विशेष ध्यान
Vastu Tips For Wind Chime: वास्तु शास्त्र कहता है कि विंड चाइम को गलत जगह लटकाने से नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है।
By Kushagra Valuskar
Edited By: Kushagra Valuskar
Publish Date: Sat, 22 Jul 2023 04:42:24 PM (IST)
Updated Date: Sat, 22 Jul 2023 11:10:01 PM (IST)
विंड चाइम के लिए वास्तु टिप्स।Vastu Tips For Wind Chime: कई लोग अपने घरों को सजाने के लिए विंड चाइम्स का इस्तेमाल करते हैं। लोगों को विंड चाइम की आवाज पसंद होती है, लेकिन यह नहीं पता होता कि घर में विंड चाइम क्यों लगाते हैं। वास्तु शास्त्र कहता है कि विंड चाइम को गलत जगह लटकाने से नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है। आइए जानें इसके बारे में-
फेंगशुई के अनुसार, विंड चाइम प्रकृति के पांच तत्वों का सूचक है। इससे उतपन्न ध्वनि जल, वायु, आग, पृथ्वी और धातु के बीच सामंजस्य का प्रतिनिधित्व करती है।
विंड चाइम लटकाने में गलतियां जो बढ़ाती हैं वास्तु समस्याए
- छोटी विंड चाइम को दरवाजे या बड़े कमरे में नहीं लगाना चाहिए। इससे नकारात्मक ऊर्जा घर से बाहर नहीं जा पाती।
- विंड चाइम को इस तरह लगाना चाहिए कि कोई भी इसके नीचे बैठ या खड़ा न हो सके। अगर विंड चाइम लगाते समय इस बात का ध्यान न रखा जाए को आर्थिक उन्नति में बाधा आती है।
- विंड चाइम खरीदते समय ध्यान रखें कि उसका पाइप खाली हो।
- किचन और मास्टर रूम में विंड चाइम नहीं लगाना चाहिए। रसोईघर में विंड चाइम लगाने से महिलाओं के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।
डिसक्लेमर
'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।'
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल