Abhijit Muhurat: ज्योतिष के कुल 30 मुहूर्त में अभिजीत मुहूर्त सबसे श्रेष्ठ, जानें क्या है इसका महत्व
Abhijit Muhurat ज्योतिष के अनुसार अभिजीत मुहूर्त रोज दोपहर में 12 बजे के करीब होता है।
By Sandeep Chourey
Edited By: Sandeep Chourey
Publish Date: Mon, 17 Apr 2023 01:29:22 PM (IST)
Updated Date: Mon, 17 Apr 2023 01:40:12 PM (IST)

Abhijit Muhurat। भारतीय ज्योतिष शास्त्र में ग्रह और नक्षत्रों की स्थिति के आधार पर अलग-अलग योग व मुहूर्त बनते हैं। हर योग और मुहूर्त का जातक के जीवन पर अलग-अलग शुभ और अशुभ प्रभाव होता है। भारतीय ज्योतिष विज्ञान में कुल 30 मुहूर्त का उल्लेख किया गया है और इन मुहूर्त में अभिजीत मुहूर्त को सबसे खास माना गया है।
हिंदू धर्म में मुहूर्त का महत्व
हिंदू धर्म में मान्यता है कि किसी भी काम को शुरू करने से पहले शुभ मुहूर्त जरूर देखा जाना चाहिए क्योंकि शुभ मुहूर्त में यदि किसी कार्य की शुरुआत होती है तो वह कार्य निश्चित रूप से सफल होता है। वहीं अगर विपरीत या अशुभ समय में किसी कार्य की शुरुआत की जाती है तो इसका शुभ फल प्राप्त नहीं होता है। ज्योतिष के सभी मुहूर्त में से अभिजीत मुहूर्त (Abhijit Muhurat) को सबसे ज्यादा उत्तम माना गया है।
जानें कब होता है अभिजीत मुहूर्त (Abhijit Muhurat)
ज्योतिष के अनुसार अभिजीत मुहूर्त रोज दोपहर में 12 बजे के करीब होता है। रोज की सूर्यदेव की स्थिति के आधार पर अभिजीत मुहूर्त के समय में आंशिक बदलाव होते रहता है। इस मुहूर्त का समय सूर्योदय के समय के आधार पर तय किया जाता है।
ऐसे होता है अभिजीत मुहूर्त के समय का निर्धारण
ज्योतिष के मुताबिक यदि सूर्योदय सुबह 6 बजे हुआ है तो अभिजीत मुहूर्त दोपहर के 12 बजे के ठीक 24 मिनट पहले शुरू हो जाता है और 12.24 मिनट तक रहता है। अभिजीत मुहूर्त शुरु होने से पहले 7 मुहूर्त निकल चुके होते हैं। इस कारण से ज्योतिष शास्त्र में आठवां मुहूर्त कहा जाता है।
अभिजीत मुहूर्त महत्व (Abhijit Muhurat Significance)
सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त तक कुल 30 मुहूर्त होते हैं अभिजीत मुहूर्त इन सभी मुहूर्त में से सबसे ज्यादा शुभ माना जाता है. अभिजीत का अर्थ जीत होता है और मुहूर्त का अर्थ समय होता है. इस प्रकार इस मुहूर्त में कोई भी कार्य करने से शुभ फल मिलते हैं और कार्य सफल होते हैं. यह समय धार्मिक अनुष्ठान के लिए शुभ माना जाता है।
अभिजीत मुहूर्त किन कामों को करना शुभ
ज्योतिष के मुताबिक अभिजीत मुहूर्त सबसे उत्तम मुहूर्त होने के कारण इस दौरान सभी कार्य संपन्न किए जा सकते हैं। नए कारोबार शुरू करने के साथ नई नौकरी ज्वाइन करना, पूजा पाठ, धन संबंधित कार्यों के लिए शुभ होता है, लेकिन अभिजीत मुहूर्त के दौरान गृह प्रवेश या अन्य कोई भी मांगलिक कार्य नहीं करना चाहिए। वहीं अभिजीत मुहूर्त में दक्षिण दिशा में यात्रा करने से भी बचना चाहिए।
बुधवार को नहीं होता अभिजीत मुहूर्त
ज्योतिष के मुताबिक अभिजीत मुहूर्त सप्ताह में 6 दिन होता है। सिर्फ बुधवार को अभिजीत मुहूर्त नहीं होता है। बुधवार के दिन इस मुहूर्त में कोई भी कार्य नहीं करने चाहिए। दरअसल बुधवार को राहुकाल और अन्य अशुभ योग अभिजीत मुहूर्त में ही आते हैं, इस कारण से अभिजीत मुहूर्त को अशुभ माना जाता है।
डिसक्लेमर
'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।'