Astro Remedies: अक्सर लोगों की ये शिकायत रहती है कि उनके पास पैसा नहीं टिकता है। साथ ही उनके रुपये भी जल्द ही खत्म हो जाते हैं। वे न चाहते हुए भी बेहिसाब खर्च करते रहते हैं। ऐसे में अपने पर्स में पैसा रोकने के लिए ज्योतिष में कई उपाय बताए गए हैं। पैसा जैसे एक हाथ से आता है वैसे ही दूसरे हाथ से चला भी जाता है। जिन लोगों के घर में हमेशा धन की कमी बनी रहती है उन लोगों को ये कुछ खास उपाय कर लेने चाहिए। धन का आय व्यय बुध से नियंत्रित होता है। इसलिए बुध की स्थिति महत्वपूर्ण मानी जाती है। घर में पैसों की तंगी से बचने के लिए शुक्र, बृहस्पति और मंगल की स्थिति देख लेनी चाहिए।
कुछ लोगों की ये दिक्कत रहती है कि उनके पर्स में पैसा नहीं रहता है। न चाहते हुए भी उनका बेहिसाब खर्च हो जाता है। इसके लिए आप डेढ़ अंगुल लंबा और एक अंगुल चौड़ा चांदी का टुकड़ा महालक्ष्मी के मंत्र से सिद्ध कर हरे कपड़े में लपेटकर अपने पर्स में रखें। इससे बेवजह खर्च रुक जाएंगे और धन के नए स्रोत भी बनेंगे।
शराब पीने के कारण यदि आपका भारी नुकसान होता है साथ ही अधिक खर्च होने के साथ-साथ परिवार में कलह होती है। ऐसे में आप नशा छोड़ना चाहते हैं लेकिन चाहकर भी नहीं छोड़ पा रहे हैं। व्यक्ति के नशे का आदी बन जाना कुंडली में राहु की महादशा के कारण होता है। इसके साथ ही उसके अंदर कई अवगुण भी आ जाते हैं।
नशे में मनुष्य दिग्भ्रम की स्थिति में आ जाता है। ऐसा राहु ग्रह के कारण होता है। राहु दिवास्वप्न दिखाता है। नशे में रहने वाले व्यक्ति भी वास्तविकता को समझ नहीं पाते हैं। नशे के कारण परिवार के हालात और कारोबार की स्थिति दोनों बिगड़ने लगते हैं। कई बार ऐसा होता है कि पैसों की काफी कमी आ जाती है इसलिए नशे की आदत जितनी जल्दी हो सके छोड़ने का प्रयास करें।
नशे के कारण आपको कभी भी कहीं पर सम्मान नहीं मिल पाएगा। राहु से पीड़ित व्यक्ति भी नशे का आदी हो जाता है। अगर नशा छोड़ना चाहते हैं तो सबसे पहले राहु को शांत कीजिए। राहु से पीड़ित व्यक्ति को शनिवार का व्रत करना चाहिए। इससे राहु का दुष्प्रभाव कम होता है। मीठी रोटी कौए को देनी चाहिए। किसी गरीब व्यक्ति की कन्या की शादी करानी चाहिए।
राहु की दशा से पीड़ित है तो आपको अपने सिरहाने जौ रखकर सोना चाहिए। और सुबह उसका दान कर देना चाहिए। इससे राहु की दशा शांत रहेगी। जातक को भगवान शंकर की सच्चे मन से आराधना करना चाहिए। इसके साथ-साथ आप अपनी जीवनशैली बदलें और संगत बदलें।
डिसक्लेमर
'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।'