Astro Remedies: घर में कभी न रखें हनुमान जी की ऐसी तस्वीर, आर्थिक तंगी के साथ आएगी अशांति
Hanuman ji at Home पौराणिक शास्त्रों के मुताबिक हनुमान जी की पूजा करते समय इन नियमों का पालन जरूर करना चाहिए
By Sandeep Chourey
Edited By: Sandeep Chourey
Publish Date: Thu, 30 Mar 2023 11:06:39 AM (IST)
Updated Date: Thu, 30 Mar 2023 11:06:39 AM (IST)

Hanuman ji at Home । हिंदू धर्म शास्त्रों में सभी देवी-देवताओं के पूजा करने और उनकी मूर्ति, प्रतिमा या तस्वीर लगाने को लेकर भी अलग-अलग नियम कायदे बताए गए हैं। ज्योतिष व पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक भगवान की पूजा और उनके रखरखाव को लेकर निर्धारित नियमों का पालन करने से घर में शांति आती है। ऐसे में हनुमान भक्त हैं और घर में मूर्ति या तस्वीर लगाकर रखी है तो कुछ बातों की विशेष सावधानी रखें। पौराणिक शास्त्रों के मुताबिक हनुमान जी की पूजा करते समय इन नियमों का पालन जरूर करना चाहिए -
घर में कभी न लगाएं हनुमान जी की उड़ती हुई फोटो
शास्त्रों के मुताबिक घर में स्थित पूजा के स्थान पर कभी भी हनुमान जी की उड़ते हुए फोटो नहीं लगानी चाहिए। घर में हमेशा हनुमान जी की स्थिर प्रतिमा ही लगाना शुभ होता है। ऐसा करने से घर पर हनुमान जी की कृपा बनी रहती है।
दक्षिण दिशा में लगाए फोटो
वास्तु शास्त्र के मुताबिक हनुमानजी की फोटो या प्रतिमा हमेशा दक्षिण दिशा की ओर लगाना शुभ होता है। इसमें भी इस बात का ध्यान रखें कि हनुमानजी की बैठी हुई प्रतिमा ही लगाना चाहिए। दरअसल सीता माता की खोज दक्षिण दिशा से आरंभ हुई थी और राम-रावण युद्ध भी दक्षिण दिशा में हुआ था और हनुमान जी की कर्मभूमि अधिकांश रूप से दक्षिण दिशा में ही रही थी।
घर में कभी न लगाए लंका दहन की तस्वीर
राक्षसों का संहार करते हुए हनुमान जी ने लंका दहन किया था। घर में लंका दहन करते हुए फोटो या तस्वीर भी नहीं लगाना चाहिए। ऐसा करने से जीवन में सुख और समृद्धि की कमी आती है। यह फोटो हनुमान जी की उग्र अवस्था में है और इसे घर में लगाना शुभ नहीं होता है। इसके अलावा घर में हनुमान जी की ऐसी तस्वीर भी नहीं लगाना चाहिए, जिसमें श्री राम और लक्ष्मण को कंधे में उठा रखा हो या फिर अपनी छाती चीर रखा हो।
घर में रखें हनुमान जी की ऐसी प्रतिमा
घर में हमेशा हनुमान जी की पीले वस्त्र पहने हुए प्रतिमा या मूर्ति रखनी चाहिए। वहीं बच्चों के कमरे में बजरंगबली की बाल्यावस्था की फोटो लगाने चाहिए। इससे घर में शांति व समृद्धि बनी रहती है।