
Chadra Dosh: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जन्म लेते ही व्यक्ति का जुड़ाव नवग्रहों से हो जाता है और उनसे मिलने वाले शुभ और अशुभ प्रभाव का असर जीवन भर पड़ता है। ज्योतिष में चंद्रमा को मन का कारक माना गया है, जिसके अशुभ होने पर व्यक्ति को कई तरह की परेशानियों से गुजरना पड़ता है। वहीं, यदि चंद्रमा शुभ स्थिति में हो तो व्यक्ति काफी धैर्यवान रहता है और अपनी सूझबूझ से हर समस्या का हल निकाल लेता है। चंद्रमा के कमजोर होने पर मन अशांत रहता है। कुंडली में चंद्र दोष हो तो ज्योतिष में कई तरह के उपाय बताए गए हैं, जिन्हें करने से चंद्र दोष से छुटकारा मिलता है।
नवग्रहों में चंद्रमा यदि कुंडली में अशुभ फल दे रहा हो तो व्यक्ति को कई तरह की परेशानियों से गुजरना पड़ता है। चंद्र दोष के चलते जीवन में कलह बनी रहती है। चंद्रमा व्यक्ति के मन और भावना का कारक होता है। इसलिए चंद्र दोष में व्यक्ति हमेशा उलझन में रहता है। कुंडली का चंद्र दोष व्यक्ति के दिल, फेफड़े, अवसाद, मिर्गी और मौसमी बीमारी आदि का कारण बनता है।
Shani Gochar 2023: कुंभ राशि में जाग्रत हुए शनिदेव, इन राशि वालों को मिलेगा पैसा, पद और प्रतिष्ठा
डिसक्लेमर
'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।'