
भगवान सूर्य देव संपूर्ण ब्रहामांड का सबसे बड़ा ऊर्जा स्त्रोत हैं। सूर्य के प्रकाश से ही पृथ्वी लोक पर दिन-रात होते हैं। सूर्य देव बेहद सरल और सौमान्य स्वभाव के हैं। ज्योतिषाचार्य एंव हस्तरेखर्विंद पौद्दार पंडित विनोद सोनी के अनुसार सूर्य ही एक ऐसे देवता हैं जिन्हें प्रसन्न करना आसान है। सूर्य देव को किसी भी तरह के चढ़ावे की आवश्यकता नहीं होती है। इन्हें मात्र नमस्कार कर या जल का अर्घ्य देकर ही प्रसन्न किया जा सकता है। पौराणिक कथाओं के अनुसार धन, सुख, समृद्धि, ऐश्वर्य, वैभव और संपन्नता को पाना है तो रविवार को अर्घ्य देते समय भगवान सूर्य के 12 नामों का जाप करें। इससे भगवान सूर्य प्रसन्न होते हैं और भक्त को मनचाहा वरदान देते हैं। साथ ही कुंडली या आपकी राशि में सूर्य की स्थिति बलवान होती है।
सूर्य के इन 12 नामों का करें जाप
1- ॐ सूर्याय नम:।
2- ॐ मित्राय नम:।
3- ॐ रवये नम:।
4- ॐ भानवे नम:।
5- ॐ खगाय नम:।
6- ॐ पूष्णे नम:।
7- ॐ हिरण्यगर्भाय नम:।
8- ॐ मारीचाय नम:।
9- ॐ आदित्याय नम:।
10- ॐ सावित्रे नम:।
11- ॐ अर्काय नम:।
12- ॐ भास्कराय नम:।
डिसक्लेमर
'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें।