सनातन शास्त्रों में गौरीशंकर के पुत्र भगवान श्री गणेश को प्रथम पूजनीय स्थान प्राप्त है। किसी भी प्रकार के धार्मिक, सामाजिक या मांगलिक कार्यों के शुभारंभ से पूर्व गजानन महाराज का पूजन किया जाता है। ऐसी मान्यता है कि श्री गणेश पूजन से सभी कार्य निर्विघ्न पूरे होते हैं। भगवान श्री गणेश को सप्ताह में बुधवार का दिन समर्पित होता है। इस दिन श्री गणेश से संबंधित उपाय करने से आपको सभी प्रकार के कष्टों से मुक्ति मिलती है। कार्यों में आ रही बाधाओं से छुटकारा मिलता है। आइये जानते हैं बुधवार के दिन किन उपायों को करने से व्यक्ति की मनोकामना पूरी होती है।
बुधवार को इन उपायों से श्री गणेश को करें प्रसन्न
1.भारतीय ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि आपके जीवन में कई प्रकार की परेशानियां बनी हुई है, तो आपको लगातार 7 बुधवार तक श्री गणेश जी के मंदिर में जाकर उन्हें सिंदूर अर्पित करना है। इस उपाय को करने से आपके जीवन में चल रही परेशानियां दूर होने लगेंगी।
2.ज्योतिष शास्त्र के अनुसार आपके बच्चों का पढ़ाई में मन नहीं लगता है। आप उनकी सफलता चाहते हैं, तो लगातार 7 बुधवार तक भगवान गणेश को मूंग के लड्डू अर्पित करे। 7 दिन बाद आपको इसके अनुकूल परिणाम देखने को मिलेंगे।
3.यदि आप आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं, तो 7 बुधवार तक सफेद गाय को हरी घास खिलाने से लाभ होगा। ज्योतिष के अनुसार ऐसा करने से घर में धन-धान्य की वृद्धि होती है। व्यक्ति की तरक्की के नए रास्ते खुलते हैं।
4. यदि आप कोई पुरानी मनोकामना को पूर्ण करना चाहते हैं, तो इच्छा पूर्ति के लिए सात बुधवार तक लगातार भगवान गणेश को गुड़ का भोग लगाएं। ऐसा माना जाता है कि इससे व्यक्ति के अटके हुए काम जल्द पूरे हो जाते हैं।
5.यदि किसी जातक के घर में लगातार कलह-क्लेश बना हुआ है, तो घर में सुख-शांति बनाए रखने के लिए 7 बुधवार तक भगवान गणेश के मंदिर में हरी सब्जियों का दान करें। इससे व्यक्ति के जीवन में सुख-समृद्धि का वास होता है।
डिसक्लेमर
इस लेख में दी गई जानकारी/ सामग्री/ गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ धार्मिक मान्यताओं/ धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें।