Gajakesari Yoga: ज्योतिष गणना के अनुसार राशि परिवर्तन करते हुए गुरु बृहस्पति मीन राशि में विराजमान हैं। वहीं, 4 नवंबर को चंद्रमा ग्रह ने मीन राशि में प्रवेश किया है। जिससे गजकेसरी योग का निर्माण हुआ है। इस योग का प्रभाव 3 राशियों के जातकों पर देखने को मिलेगा। आइये जानते किन तीन राशियों का भाग्य बदलेगा गजकेसरी योग।
मिथुन राशि
आपकी गोचर कुंडली के कर्म भाव पर चंद्र और गुरु की युति बन रही है। आपको नई नौकरी के प्रस्ताव आएंगे। कार्यस्थल पर आपको नई जिम्मेदारी भी मिल सकती है। वहीं आपकी कुंडली में हंस नाम का राजयोग भी बन रहा है। इससे आप आर्थिक तौर पर मजबूत होंगे। कार्यस्थल पर आपको सीनियर और जूनियर दोनों का सहयोग मिलेगा। व्यापार की योजना बनाना लाभकारी होगा।
कन्या राशि
आपकी गोचर कुंडली के सप्तम भाव में गजकेसरी राजयोग बन रहा है। ये भाव वैवाहिक जीवन और पार्टनरशिप के लिए जाना जाता है। आपके वैवाहिक जीवन में मुधरता आएगी। आप पार्टनरशिप में कोई काम शुरू कर सकते हैं। व्यापार में निवेश कर सकते हैं जो भविष्य में लाभकारी साबित होगा। आपके अटके हुए काम बन सकते हैं।
धनु राशि
आपकी गोचर कुंडली के चतुर्थ भाव में गजकेसरी राजयोग बनने से आपको सभी भौतिक सुखों की प्राप्ति होगी। आप वाहन या प्रापर्टी खरीदने पर विचार कर सकते हैं। लंबी दूरी की यात्रा की संभावना है। पुराना रुका हुआ पैसा वापिस आने की संभावना है। कोर्ट-कचहरी के मामले में सफलता हासिल होगी।
डिसक्लेमर
'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें।