Ganesh Upay: भगवान गणेश को भी प्रिय है सिंदूर, जानें क्या है इसके पीछे धार्मिक मान्यता
Ganesh Upay भक्तजन अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए भगवान गणेश जी को दुर्वा, मोदक, पान, सुपारी और प्रिय सिंदूर विशेष रूप से अर्पित करें। इसके लिए बुधवार व संकट चतुर्थी व्रत के दिन सर्वश्रेष्ठ हैं। घर से निकलते समय गणेश जी को सिंदूर अर्पित करने से शुभ समाचार मिलता।
By Sandeep Chourey
Edited By: Sandeep Chourey
Publish Date: Wed, 14 Dec 2022 02:41:06 PM (IST)
Updated Date: Wed, 14 Dec 2022 02:41:06 PM (IST)

Ganesh Upay। हनुमान जी के अतिरिक्त भगवान गणेश जी को भी सिंदूर अति प्रिय है, इसलिए उनके माथे पर सिंदूर लगाया जाता है। बुधवार का दिन गणेश जी को प्रिय है। इस दिन सिंदूर लगाने से विघ्नहर्ता गणेश जीवन के सभी कष्टों को हर लेते हैं। गणेश जी को लाल सिंदूर अर्पित किया जाए तो व्यक्ति को शांति और समृद्धि मिलती है। साथ ही बुद्धिमान और स्वस्थ संतान की प्राप्ति के लिए भी सिंदूर अर्पित किया जाता है।
गणेश जी को सिंदूर लगाने के पीछे पौराणिक मान्यता
शिव पुराण के अनुसार जब भगवान शिव ने क्रोध में आकर गणेश जी का सिर काट दिया था, तब माता पार्वती के कहने पर उनको दोबारा जीवन दान देने के लिए हाथी का मस्तक लगाया गया था। शिव जी ने जब गणेश जी को हाथी का मस्तक लगाया तो उस पर पहले से ही सिंदूर का लेप लगा हुआ था। माता पार्वती ने कहा कि सिंदूर से ही हमेशा तुम्हारी पूजा होगी। इस वजह से गणेश जी को माथे पर सिंदूर लगाया जाता है।
सिंदूर को माना जाता है मंगल का प्रतीक
हिंदू धर्म के अनुसार सिंदूर को मंगल का प्रतीक माना गया है। इसको लगाने से नकारात्मक और बुरी शक्तियां निष्प्रभावी होती है। मनुष्य जीवन में बुरी शक्तियों से लड़ने के लिए और उन्हें दूर करने के लिए गणेश पूजन में सिंदूर का उपयोग करते हैं। सिंदूर को सुहागन स्त्रियों का श्रृंगार माना जाता है।
बुधवार को लगाएं सिंदूर
भक्तजन अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए भगवान गणेश जी को दुर्वा, मोदक, पान, सुपारी और प्रिय सिंदूर विशेष रूप से अर्पित करें। इसके लिए बुधवार व संकट चतुर्थी व्रत के दिन सर्वश्रेष्ठ हैं। मान्यता है कि घर से निकलते समय गणेश जी को सिंदूर अर्पित करने से शुभ समाचार मिलता है। इसके अलावा ज्योतिष अनुसार नौकरी या इंटरव्यू के लिए जाते समय भी गणेश जी को सिंदूर अर्पित किए जाने से सफलता की प्राप्ति होती है।