हेल्थ डेस्क, इंदौर। Lal Kitab Remedies: जिंदगी में कई बार ऐसा होता है कि हमारी योजनाएं सफल नहीं हो पाती हैं। इस दौरान कई तरह की परेशानियां जीवन में सामने आ जाती हैं, जिससे धन की हानि तो है ही दूसरे भी काम बिगड़ने लगते हैं। इन सबके लिए हमारे ग्रह-नक्षत्र और नकारात्मक माहौल जिम्मेदार होते हैं। लाल किताब में बताए गए उपायों का इस्तेमाल कर हम संकटों से पीछा छुड़ा सकते हैं।
लाल किताब में बताया गया है कि मंगलवार और शनिवार को हनुमान जी की पूजा करें। हनुमान जी के मंदिर जाकर चोला चढ़ाएं। उनके सामने बरगद के पेड़ के पत्ते पर आटे का दीपक जला कर रखें। इस प्रक्रिया को आप लगातार 11 मंगलवार और शनिवार तक करते रहें। हनुमान चालीसा का पाठ रोज सुबह-शाम करें। ऐसा करने से हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्त होगा और किसी भी तरह की परेशानियां आपको छू भी नहीं सकती है।
आपके जीवन में लगातार परेशानियां आ रही हैं। आप उनके परेशान हो गए हैं, तो लाल किताब के इस उपाय को अपनाएं। आप जल भरे तांबे के लोटे में चंदन मिला कर रात में सिरहाने रखकर सो जाएं। उसके बाद सुबह होते ही उसको तुलसी माता के पौधे पर चढ़ाएं। ऐसा लगातार करने से आपके जीवन की समस्याएं कम होती जाएंगी।
जीवन की परेशानियां शनिदेव का आशीर्वाद प्राप्त कर दूर की जा सकती हैं। हर शनिवार को कटोरी में सरसों का तेल भरकर उसमें एक सिक्का डाल दें। उसके बाद उसमें झांकर अपनी परछाई को देखें। फिर जो भी तेल मांगने आया उसको वह दे दें। आप शनिदेव मंदिर में जाकर भी तेल को रखकर आ सकते हैं। शनिदेव मंदिर में प्रभु के दर्शन कर शनि चालीसा का पाठ भी कर सकते हैं। इस उपाय से शनि की शुभ दृष्टि आप पड़ेगी। आपके जीवन में समृद्धि आएगी।
डिसक्लेमर
'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।'