Grah Dodh: पक्षियों को खाना खिलाने से दूर होता है ग्रह दोष, राहु केतु की शांति के लिए करें ये उपाय
Grah Dosh Upay ज्योतिष के मुताबिक नव ग्रहों के दुष्प्रभाव को दूर करने के लिए भी कई पक्षियों के बारे में बताया गया है। पक्षियों की अनेक जातियां हैं, जो सूर्य, चंद्र, मंगल, बुध, शुक्र, शनि, राहु केतु का प्रतिनिधित्व करती है।
By Sandeep Chourey
Edited By: Sandeep Chourey
Publish Date: Thu, 15 Sep 2022 08:53:08 AM (IST)
Updated Date: Thu, 15 Sep 2022 10:53:24 AM (IST)

Grah Dosh Upay। हिंदू ज्योतिष में मान्यता है कि सभी जातकों के जीवन पर नौ ग्रहों का असर जरूर होता है और सभी ग्रहों का प्रभाव अच्छा या बुरा दोनों हो सकता है। हालांकि ग्रहों के दुष्प्रभाव को खत्म करने के ज्योतिष व वास्तु में उपाय भी बताए गए हैं। यदि आप भी अपने ग्रहों की शांति करना चाहते हैं तो रोज पक्षियों का दाना जरूर खिलाना चाहिए। ज्योतिष के मुताबिक रोज पक्षियों को चुगा दाना देने से आपके ग्रहों की दशा में सुधार होता है। हर जातक को अपनी राशि, ग्रह व राशि अनुसार स्वामी के अनुसार पक्षियों को दाना देना चाहिए। पक्षियों के स्वभाव में ग्रहों का स्वभाव दृष्टिगोचर होते हैं।
ग्रहों की चाल पर टिका है जातक का भविष्य
ज्योतिष के अनुसार हर व्यक्ति की उन्नति, अवनति और स्वास्थ्य भी ग्रहों की चाल पर टिका रहता है और मनुष्य का स्वभाव पूरी तरह से प्रकृति से जुड़ा रहता है। इन दिनों मनुष्य प्रकृति से दूर चला गया है और शहरों में तो कई प्रजाति के पक्षी देखने को भी नहीं मिलते हैं। पक्षियों के स्वभाव, रहन सहन, रंग आदि आकाशीय पिण्डों से प्रभावित होते रहे हैं। धरती में होने वाली हल्की सी हलचल भी परिदें जल्द महसूस कर लेते हैं। यही कारण है कि भूगर्भीय हलचल के प्रभाव का अध्ययन के लिए वैज्ञानिक हमेशा पक्षियों के व्यवहार का अवलोकन करते हैं।
ग्रहों का प्रतिनिधित्व करते हैं कुछ पक्षी
ज्योतिष के मुताबिक नव ग्रहों के दुष्प्रभाव को दूर करने के लिए भी कई पक्षियों के बारे में बताया गया है। पक्षियों की अनेक जातियां हैं, जो सूर्य, चंद्र, मंगल, बुध, शुक्र, शनि, राहु केतु का प्रतिनिधित्व करती है। भारतीय ज्योतिष में पक्षियों के व्यवहार से होने वाले प्रभावों को प्रत्यक्ष अनुभव भी किया जाता रहा है। सुबह सुबह मुर्गे की बांग अपने इष्ट देव सूर्य के आगमन की सूचना देता है।
राहु केतु के अशुभ प्रभाव से बचने के लिए करें ये काम
जिन लोगों को जीवन में बार बार असफलता का सामना करना पड़ता है, ऐसे लोगों की कुंडली में राहु और केतु का अशुभ असर हो सकता है। राहु और केतु के अशुभ प्रभाव को दूर करने के लिए पक्षियों को दाना देने के अलावा ये काम भी कर सकते हैं -
- नाग देवता की पूजा करें और नाग मंदिर में दूध, इत्र और सफेद तिली अर्पित करें।
- काले तिल का दान करें और काले कुत्ते को रोटी खिलाएं।
- ब्राह्मणों को भोजन करवाएं और पीपल के पेड़ पर जल अर्पित करें
- घर पर आए अनजान व्यक्ति का निरादर न करें। भोजन करवाकर आदरपूर्वक विदा करें।
- शनिवार के दिन शराब या मांस का सेवन न करें। भगवान शिव का पूजन करने से भी राहु केतु दोष दूर होता है।
डिसक्लेमर
'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।'