धर्म डेस्क। 29 जुलाई 2025, मंगलवार का दिन विशेष है, इस दिन शिव योग का निर्माण हो रहा है। सावन मास की कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि के दिन नाग पंचमी का पर्व मनाया जाता है। इस दिन नाग देवता की पूजा की जाती है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन नाग पूजा करने से कालसर्प दोष का अशुभ प्रभाव कम होता है। इस बार नाग पंचमी पर कई शुभ योग का संयोग बन रहा है। इसके साथ ही मंगलवार होने की वजह से हनुमानजी की विशेष कृपा मिलेगी। यह पंचमी तिथि कई राशियों के लिए लकी रहने वाली है। इस दिन उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र का संयोग रहेगा। जानते हैं किन राशियों को मिलेगा भाग्य का साथ...
मेष राशि के जातकों के लिए मंगलवार का दिन मंगलकारी रहने वाला है। आपको अपनी मेहनत का लाभ मिलेगा। इसके साथ ही कारोबार में विस्तार की आपकी योजना सफल होगी। अच्छी बात यह है कि आपको उसके लिए कहीं से पूंजी भी मिल सकती है।
मेष राशि के लिए मंगलवार के उपाय : कल मंगलवार के दिन हनुमान मंदिर में जाकर हनुमानजी को पान का बीड़ा चढ़ाएं। इसके बाद 7 बार हनुमान चालीसा का पाठ करें। आपके लिए शुभ होगा।
29 जुलाई यानि मंगलवार का दिन मिथुन राशि के जातकों के लिए उम्मीद से बेहतर परिणाम देने वाला रहेगा। कल के दिन आपको कार्यक्षेत्र में अपने आत्मविश्वास और रचनात्मकता का फायदा मिलेगा। बदलते हुए माहौल में आप अपनी प्रासंगिकता बनाए रखेंगे। उच्च अधिकारी आपके विचारों को तवज्जो देंगे जिससे आपका मन भी खुश होगा।
मिथुन राशि के लिए उपाय : मंगलवार को हनुमान जी को सिंदूर का चोला चढ़ाएं। इसके साथ ही बजरंग बाण का पाठ करें। आपके कार्यों में आ रहीं बाधाएं दूर होंगी।
सिंह राशि के जातकों के लिए आने वाला मंगलवार का दिन बेहद खास रहने वाला है। आपको परिवार का पूरा साथ मिलेगा। इससे आपके आत्मविश्वास में इजाफा होगा। आप अपने कारोबार पर अधिक समय दे पाएंगे और घरेलू चिंताओं से दूर रहेंगे। मंगलवार के दिन आपकी पुरानी इच्छाएं पूरी हो सकती हैं।
सिंह राशि के लिए उपाय : मंगलवार को तुलसी के कम से कम 108 पत्ते लें। इन पर सिंदूर या गोपी चंदन से राम नाम लिखें और इसकी माला बनाकर हनुमानजी को पहना दें। साथ ही गुड़-चने का भोग लगाएं।
तुला राशि के जातकों के लिए मंगलवार का दिन अनुकूल रहने वाला है। आपको हनुमान जी की कृपा से अच्छा लाभ होगा। खासकर अगर आप अस्पताल, मेडिकल स्टोर, लैब आदि से जुड़ा काम करते हैं तो आपके लिए उम्मीद से बेहतर परिणाम दिलाने वाला रहेगा। यही नहीं आपको विदेश से जुड़े कार्यों में भी सकारात्मक परिणाम मिलने के आसार हैं।
तुला राशि के लिए उपाय: मंगलवार के दिन हनुमानजी को लंगोट चढ़ाएं। इसके साथ ही सायं काल में प्रभु को याद करते हुए सुंदरकांड का पाठ करें। आपके संकट दूर होंगे।
मकर राशि के जातकों के लिए मंगलवार का दिन सौभाग्यशाली रहने वाला है। आपको किस्मत का साथ मिलेगा, आपके अटके हुए कार्यों में गति आएगी। अगर आपका पैसा बाजार में फंसा है तो वह आपको मिल सकता है। इसके साथ ही आप अपनी सुख सुविधाओं के ऊपर खर्च करेंगे। कारोबार के लिहाज से भी आपके लिए अनुकूल रहने वाला है।
मकर राशि के लिए मंगलवार के उपाय: मंगलवार को हनुमान जी को लाल झंडा चढ़ाएं। इसके साथ ही राम रक्षा स्तोत्र का पाठ करें। जरूरतमंद को दान करने का भी आपको लाभ मिलेगा।