बहुत कुछ बयां करता है चिन पर तिल का होना
दरअसल ऐसे लोग हरफनमौला और प्रभावशाली मिजाज के होते हैं।
By
Edited By:
Publish Date: Tue, 25 Apr 2017 10:03:51 AM (IST)
Updated Date: Thu, 27 Apr 2017 09:50:02 AM (IST)

कुछ लोगों का मानना होता है कि तिल चेहरे की सुंदरता बढ़ाते हैं, लेकिन ये सुंदरता बढ़ाने के साथ ही आपके व्यक्तित्व को भी बयां करता है। इस बात का विस्तार से उल्लेख चीनी और हिंदू ज्योतिष शास्त्र में मिलता है।
पौराणिक ग्रंथ समुद्रशास्त्र में शरीर के विभिन्न अंगों के साथ चेहरे पर मौजूद तिल के बारे में विस्तार से बताया गया है। चेहर पर तिल होना शुभ माना गया है। चेहर पर यदि अलग-अलग जगहों पर तिल है तो इसके मायने भी तरह-तरह के होते हैं।
- ऐसे लोग जिनके अपर लिप और चिन के बीच तिल हो, तो ऐसे लोग जिंदगी में बहुत सुलझे हुए और सफल होते हैं।
- यदि दोनों आंखों में किसी एक में भौहों के नीचे और पलक के ऊपर तिल है तो ऐसे लोग रचनात्मक प्रवृत्ति के होते हैं।
- यदि दाहिने गाल पर तिल है तो यह संवेदनशील व्यक्ति बनाता है, जबकि आपके बाईं तरफ का तिल आपको अंतर्मुखी बनाता है।
- जिन लोगों के बाएं यानी सीधे हाथ वाले कान में तिल होता है। ऐसे लोग मजबूत इरादों वाले और अपने परिवार के प्रति काफी संवेदनशील होते हैं।
- बहुत से लोगों के नाक के किनारे पर तिल होता है, जैसे कि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराका ओबामा। दरअसल ऐसे लोग हरफनमौला और प्रभावशाली मिजाज के होते हैं।
- यदि तिल बायीं आंख यानी सीधे हाथ की आंख के भौंहों के ठीक ऊपर है तो ऐसे व्यक्ति दान देने वाले, स्वास्थ्य से बेहतर और सफलता और यश प्राप्त करते हैं।