धर्म डेस्क, इंदौर। Shadi Ke Upay: सप्ताह का हर दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित माना जाता है। गुरुवार के दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है। ऐसा माना जाता है कि इस दिन भगवान विष्णु की विधिवत पूजा करने से विवाहित महिलाओं को सुख जीवन की प्राप्ति होती है। गुरुवार के दिन कुछ विशेष मंत्रों का जाप कर लिया जाए, तो विवाह से जुड़ी समस्याएं खत्म हो जाती हैं। अगर आपकी शादी में किसी भी तरह की बाधा आ रही है, तो गुरुवार के दिन कुछ विशेष मंत्रों का जाप और उपायों को करना फलदायी होता है।
अगर आपको शादी से जुड़ी कोई भी समस्या आ रही है, तो रोज सुबह स्नान के बाद भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करें। साथ ही मां पार्वती चालीसा का पाठ करें। शिव-पार्वती की पूजा में विशेष चीजें अर्पित करनी चाहिए। माना जाता है कि ऐसा करने से शीघ्र विवाह के योग बनते हैं।
अगर आपकी कुंडली में शुक्र ग्रह कमजोर है, तो इसका मतलब है कि आपको विवाह से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। इससे छुटकारा पाने के लिए शुक्रवार के दिन गंगा जल में काले तिल मिलाकर भगवान शिव का अभिषेक करें। इस उपाय को करने से कुंडली में शुक्र मजबूत होता है। अशुभ ग्रहों का प्रभाव भी कम हो जाता है।
1. कात्यायनि महामाये महायोगिन्यधीश्वरि ।
नन्द गोपसुतं देविपतिं मे कुरु ते नमः ॥
2. ॐ ग्रां ग्रीं ग्रों स: गुरूवे नम:
3. हे गौरी शंकरार्धांगि । यथा त्वं शंकरप्रिया ।|
तथा माँ कुरु कल्याणि । कान्त कांता सुदुर्लभाम्।।
4. ॐ देवेन्द्राणि नमस्तुभ्यं देवेन्द्रप्रिय भामिनि।
विवाहं भाग्यमारोग्यं शीघ्रं च देहि मे ।।
5. ॐ शं शंकराय सकल जन्मार्जित पाप विध्वंस नाय पुरुषार्थ
चतुस्टय लाभाय च पतिं मे देहि कुरु-कुरु स्वाहा ।।
6. ॐ देवेन्द्राणि नमस्तुभ्यं देवेन्द्रप्रिय भामिनि ।
विवाहं भाग्यमारोग्यं शीघ्रलाभं च देहि मे ॥
7. मङ्गलम् भगवान विष्णुः, मङ्गलम् गरुणध्वजः।
मङ्गलम् पुण्डरी काक्षः, मङ्गलाय तनो हरिः॥
8. ॐ सृष्टिकर्ता मम विवाह कुरु कुरु स्वाहा
9. क्लीं कृष्णाय गोविंदाय गोपीजनवल्लभाय स्वाहा
10. ॐ श्रीं वर प्रदाय श्री नमः
डिसक्लेमर
'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।'