Jyotish: काला रंग बुरी नजर से बचाता है। बुरी नजर न लगे इसलिए बच्चे और बड़ों सहित सभी को काला टीका लगाने के साथ ही काला धागा पहनाया जाता है। लोग अपने हाथों में या पैर में काला धागा पहने हुए दिखाई देते हैं। लेकिन कुछ लोग हाथ या पैरों में काले रंग का धागा सिर्फ फैशन के लिए भी बांधते हैं। या फिर अपने घर परिवार में बड़े बुजूर्ग को पहले से काला धागा बांधे देखते हैं, तो वे भी धारण करते हैं। इस आर्टिकल से हम काला धागा पहनने के बारे में जानते हैं और किन बातों का ध्यान रखना चाहिए व कैसे और कब पहनना चाहिए।
पैर में काला धागा पहनने के कुछ नियम हैं। पुरुषों को काला धागा अपने दाहिने पैर में धारण करना चाहिए, जबकि महिलाओं को बाएं पैर में काला धागा बांधना चाहिए। हाथ में यदि आप काला धागा पहनते हैं, तो इसे दाहिने हाथ में बांधना चाहिए। काला धागा दाहिने हाथ में बांधने से कुंडली के राहु, केतु और शनि ग्रह के दोष दूर होते हैं।
ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि काला धागा नकारात्मक शक्तियों को दूर रखता है। काला रंग शनि ग्रह से संबंधित होता है। पैरों में काला धागा धारण या बांधने से शनिदेव रक्षा करते हैं। इससे सुख-समृद्धि और धन-धान्य की बढ़ोतरी भी होती है।
शास्त्रों के अनुसार मंगलवार या शनिवार का दिन काला धागा पहनने के लिए शुभ होता है। मान्यताओं के अनुसार इस दिन काले धागे पहनने से व्यक्ति के जीवन में आर्थिक खुशी और समृद्धि आती है। ज्योतिष के नियमों के अनुसार, किसी अन्य दिन काला धागा बांधना अशुभ माना जाता है। मंगलवार के दिन काला धागा धारण करने से आर्थिक समस्याएं दूर हो जाती हैं। शनिदेव की विशेष कृपा प्राप्त होती है।
कुंडली के नौ ग्रहों में से किसी एक ग्रह का प्रभाव कमजोर होने पर व्यक्ति के जीवन में समस्याओं का अंबार लगना शुरू हो जाता है। शास्त्रों के अनुसार पैर में काला धागा बांधने से शनि की महादशा, साढ़ेसाती और ढैय्या का प्रभाव कम हो जाता है। इसके अलावा कुंडली में शनि बलवान होता है। राहु-केतु कमजोर होने पर काला धागा बांधने के बारे में बताया जाता है। पैसों की तंगी से भी छुटकारा मिल जाता है।
डिसक्लेमर
इस लेख में दी गई जानकारी/ सामग्री/ गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ धार्मिक मान्यताओं/ धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें।