शरीर में खुजली होना एक सामान्य प्रक्रिया है, जो कभी भी किसी भी अंग में हो सकती है। वैसे तो त्वचा में कोई इंफेक्शन होने पर खुजली होने लगती है। लेकिन जब सामान्य परिस्थिति हो और शरीर के कुछ खास अंगों पर खुजली हो, तो यह भविष्य में होने वाली घटनाओं के बारे में जानकारी भी देती हैं। सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार व्यक्ति के शरीर के अंगों की बनावट को देखकर उनके व्यवहार या व्यक्तित्व के बारे में काफी हद तक जान सकते हैं। बिल्कुल उसी प्रकार शरीर के अंगों में हो रही खुजली भी आने वाले अच्छे या बुरे समय की ओर इशारा करती है। आइए जानते हैं किन अंगों में खुजली होना शुभ होता है और सामुद्रिक शास्त्र में इसका क्या मतलब बताया गया है।
होंठ
सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार यदि सुबह-सुबह आपके होंठों के आस-पास खुजली होती है, तो यह शुभ संकेत माना जाता है। यह इस बात इशारा है कि आपकी लव लाइफ बहुत ही बेहतर रहने वाली है।
कान
सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार यदि सुबह के समय आपके कान में खुजली होती है, तो यह इस बात इशारा है कि आपको अचानक धन लाभ होने वाला है। यह आपके बेहतर भविष्य और नौकरी मिलने का संकेत भी माना जाता है।
हाथ
सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार यदि सुबह उठते ही किसी पुरुष के हाथ में खुजली होती है, तो इसका मतलब होता है कि आपके पास पैसा आने वाला है। वहीं, महिला के बाएं हाथ में खुजली होना शुभ माना जाता है। जबकि पुरुष के दाएं हाथ पर खुजली होना आर्थिक लाभ की ओर इशारा करता है।
सीना
सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार यदि सुबह किसी महिला के सीने में खुजली होती है, तो इसका मतलब होता है कि वे किसी ऐसे व्यक्ति से मिल सकती है, जिससे वे लंबे समय से मिलना चाहती थी। वहीं, दूसरी ओर पुरुष के सीने में दर्द होने का मतलब धन-संपत्ति संबंधी शुभ समाचार मिल सकता है।
पैर
सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार यदि सुबह उठते ही किसी के पैरों में खुजली होने लगे तो इसका मतलब है कि उस व्यक्ति को दिन में किसी यात्रा पर जाना पड़ सकता है।
डिसक्लेमर
इस लेख में दी गई जानकारी/ सामग्री/ गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ धार्मिक मान्यताओं/ धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें।
Posted By: Navodit Saktawat
- Font Size
- Close