प्रत्येक व्यक्ति एक वैभवशाली जीवन जीना चाहता है। सभी का सपना होता है कि उनके पास एक अच्छा घर, गाड़ी और बैंक बैलेंस रहे। लेकिन कई बार अपने सपनों या जरूरतों को पूरा करने के लिए व्यक्ति बैंक या अन्य किसी से लोन ले लेता है और न चाहते हुए भी वह कर्ज में डूबता चला जाता है। लोग सोचते हैं कि पैसा आने पर कर्ज चुका देंगे लेकिन किसी न किसी वजह से यह संभव नहीं हो पाता और कर्ज बढ़ता जाता है। यदि आपको भी किसी प्रकार के कर्ज से मुक्ति नहीं मिल रही तो ज्योतिष शास्त्र में बताए गए कुछ उपाय का इस्तेमाल जरूर करें।
1.यदि आप किसी कर्ज में डूबे हुए हैं। बहुत मेहनत करने के बाद भी कर्ज से मुक्ति नहीं मिल पा रही है, तो आपको प्रतिदिन चीटियों को खाना खिलाना चाहिए। आप आटे में शक्कर मिलाकर या उसकी पंजीरी बनाकर किसी पेड़ के नीचे जहां से चीटियां आती जाती रहती हैं, वहां रख दीजिए। कर्ज उतारने के लिए यह उपाय बेहद कारगर साबित होगा।
2.कर्ज उतारने के लिए एक अन्य उपाय के अनुसार आपको शिवलिंग पर प्रतिदिन लाल रंग के फूल जल के साथ अर्पित करना चाहिए। ऐसा करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और जातक को कर्ज संबंधित समस्या से छुटकारा मिलता है।
3.कर्ज से मुक्ति पाने के लिए धन की देवी मां लक्ष्मी का पूजन अवश्य करें। मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए ‘ॐ श्रीं ह्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ॐ महालक्ष्म्यै नम: ’ मंत्र का जाप करें। इसके बाद घी का दीपक जलाएं और आरती करें। ऐसा करने से मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलता है।
डिसक्लेमर
इस लेख में दी गई जानकारी/ सामग्री/ गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ धार्मिक मान्यताओं/ धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें।