
होली सनातन धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक होता है। हर्षोल्लास और खुशियों के इस त्योहार पर घर में सुख, शांति और समृद्धि के लिए आज हम आपको ज्योतिष शास्त्र के अनुसार देवी-देवताओं पर अर्पित करने उन वस्तुओं के बारे में बताएंगे। जिन्हें अर्पित करने से आप भगवत कृपा पा सकेंगे। आइये जानते हैं होली के दिन किस भगवान को कौन सा रंग या वस्तु चढ़ाना शुभ होगा।
राधेकृष्ण
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार होली के दिन राधा कृष्ण की विशेष रूप से पूजा की जाती है। पूजा में गुलाबी रंग और पिचकारी का इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसा करने से पति-पत्नी के संबंध में मिठास आती है।
महादेव
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार होली के दिन आप भगवान शिव पर होलिका दहन की राख अर्पित करें इससे घर में खुशियां बनी रहेंगी।
श्रीगणेश
होली के दिन भगवान गणेश के चरणों में हरा गुलाल लगाएं एवं विधि विधान से पूजा करें। गणेश जी को ठंडाई का भोग भी अर्पित करें। ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि आती है।
देवी दुर्गा
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार होली के दिन मां दुर्गा को लाल रंग की चुनरी या लाल रंग की साड़ी चढ़ाना शुभ होगा। लाल रंग का गुलाल अर्पित करने से भी मां की कृपा प्राप्त होता है।
हनुमान जी महाराज
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हनुमान जी को होली के दिन लाल या सिंदूरी गुलाल अर्पित कर सकते हैं। ऐसा करने से पारिवारिक तनाव दूर होता है।
श्री हरि विष्णु
सुखद जीवन के लिए होली के दिन भगवान विष्णु को पीला गुलाल चढ़ाकर पीला भोग लगाएं।
डिसक्लेमर
इस लेख में दी गई जानकारी/ सामग्री/ गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ धार्मिक मान्यताओं/ धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें।