भारतीय ज्योतिष के अनुसार हमारे जीवन में अंक और रंग के साथ-साथ दिशाओं का बहुत महत्व होता है। किसी व्यक्ति के जीवन में जिस प्रकार लकी अंक और लकी कलर होता है, ठीक वैसे ही एक लकी दिशा भी होती है। अपनी राशि के अनुसार दिशाओं को चुनाव करना पड़ता है। व्यक्ति पर जितना असर राशि का पड़ता है, उतना ही प्रभाव दिशाओं का भी पड़ता है। यदि व्यक्ति अपनी शुभ दिशा जानकर उसके अनुसार अपने कार्यों को करते समय मुंह करें तो उन्हें निश्चित ही सफलता मिलेगी। आइए जानते हैं कौन सी दिशा किस राशि के लिए शुभ मानी जाती है।
पूर्व दिशा
ज्योतिष के अनुसार पूर्व दिशा मेष, मिथुन और मीन राशि के जातकों के लिए शुभ मानी गई है। इस राशि के जातक यदि ऑफिस, दुकान या घर में इस दिशा की तरफ मुख करके किसी भी काम करते हैं, तो उन्हें निश्चित ही सफलता प्राप्त होती है।
पश्चिम दिशा
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार तुला और वृश्चिक राशि के जातकों के लिए पश्चिम दिशा को शुभ माना गया है। यदि इस दिशा में मुख करके कोई काम किया जाए तो वह सफल होता है। अटके हुए कार्य शीघ्रता से पूरे होते हैं।
उत्तर दिशा
ज्योतिष के अनुसार वृषभ, कर्क, सिंह और कन्या राशि के जातकों के लिए उत्तर दिशा शुभ मानी जाती है। इस दिशा में मुख करके कार्य करने से धन प्राप्ति होती है। आय के नए स्त्रोत बनते हैं। कार्य में तरक्की मिलती है।
दक्षिण दिशा
कन्या, मकर और कुंभ राशि के जातकों के लिए दक्षिण दिशा शुभ मानी जाती है। इस दिशा में मुख करके के किसी भी कार्य को करना अच्छा होता है। सभी कार्यों में सफलता प्राप्ति होती है। किसी भी कार्य में कोई रुकावट नहीं आती है।
डिसक्लेमर
'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें
Posted By: Navodit Saktawat
- Font Size
- Close