धर्म डेस्क, इंदौर। Pitra Dosh-Rahu Dosh: कुंडली में मौजूद हर ग्रह अपना अलग-अलग प्रभाव व्यक्ति पर डालते हैं। ग्रहों के उल्टी चाल चलने पर व्यक्ति को अशुभ परिणामों की प्राप्ति होती है। ऐसे में इस दोष को दूर करने के लिए कई तरह के उपाय किए जाते हैं। ज्योतिष शास्त्र में यह बताया गया है कि दान करने से कई तरह दोषों से मुक्ति मिलती है। साथ ही कुंडली में ग्रहों की स्थिति भी ठीक होती है। अगर कुंडली में पितृ दोष या राहु दोष हो, तो व्यक्ति कितनी ही मेहनत कर ले, सफलता हासिल नहीं कर पाता है। ऐसे में कुछ खास उपाय जरूर अपनाना चाहिए।
ज्येष्ठ का महीना बहुत गर्म माना जाता है। ऐसे में पक्षियों के लिए दाना-पानी रखने से कुंडली में राहु और शनि दोष से राहत मिलती है। कहा जाता है कि आपके द्वारा रखा गया दाना-पानी ग्रहण करने से पक्षी संतुष्ट होते हैं, इससे कष्ट दूर होते हैं। यह एक पुण्य कार्य माना जाता है।
आप कुछ कच्चे चावल के दाने भी डाल सकते हैं। कई बार लोगों की यह समस्या होती है कि उनके घर पक्षी नहीं आते हैं, लेकिन यदि आप दाना-पानी रखना शुरू करेंगे, तो कुछ ही दिनों में पक्षी आने लगेंगे। ऐसा करने से आपकी मनोकामनाएं भी पूरी होती हैं। कोर्ट-कचहरी के मामलों से भी छुटकारा मिलता है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, पक्षियों को भोजन देने से पितर प्रसन्न होते हैं। यही कारण है कि पितृपक्ष के दौरान कौए के लिए खाना रखा जाता है। ऐसा करने से कुंडली में राहु दोष कम हो सकता है। मानसिक शांति प्राप्त करने के लिए भी पक्षियों को दाना-पानी खिलाना चाहिए। इससे कर्ज से भी छुटकारा मिलता है। कुंडली में राहु दोष कम होने पर व्यक्ति अपने जीवन में सही फैसले लेता है।
डिसक्लेमर
'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।'