Maa Lakshmi: धर्म शास्त्रों में शुभ और अशुभ संकेतों के बारे में बताया गया है। जब भी अच्छा या बुरा समय आने वाला होता है, तो किसी न किसी रूप में हमें संकेत मिलने लगते हैं। जिस तरह व्यक्ति को धन मिलने से पहले कुछ संकेत प्राप्त होते हैं, उसी तरह धन हानि होने या मां लक्ष्मी के नाराज होने के पहले भी संकेत मिलते हैं। ये संकेत आपको बताते हैं कि आपका जीवन आर्थिक तंगी से घिरने वाला है। ज्योतिष और वास्तु शास्त्र में ऐसे अशुभ संकेतों के बारे में बताया गया है। यदि आपके घर में भी ऐसी घटनाएं हो रही हैं, तो सतर्क हो जाएं, क्योंकि ये बताते हैं कि मां लक्ष्मी आपसे नाराज हैं।
सोना और चांदी को बेहद शुभ माना गया है। यदि आपके गहने चोरी हो जाए या गिर जाएं तो यह संकेत है कि मां लक्ष्मी आपसे नाराज हैं। ऐसे में आप अपने सामान की सुरक्षा बढ़ाएं। साथ ही मां लक्ष्मी से प्रार्थना करें कि आपके जीवन में जो संकट आया है, वो टल जाए।
पानी की बर्बादी होना धन हानि और मानहानि का संकेत देता है। आपके घर के किचन या बाथरूम में लगा कोई भी नल या फिर पानी की टंकी से यदि पानी टपकने लगे, तो उसे तुरंत ठीक करा लें। पानी का टपकना आर्थिक संकट लेकर आता है।
दूध का संबंध भी मां लक्ष्मी से होता है। मां लक्ष्मी को दूध से बनी मिठाइयों का भोग लगाना शुभ माना जाता है। यदि आपके घर में बार-बार दूध गिर रहा है, तो यह अच्छा नहीं होता है। इस मामले में आपको सावधानी बरतनी चाहिए। साथ ही मां लक्ष्मी से माफी मांगे। साथ ही शुक्रवार को उनकी पूजा जरूर करें।
यदि आपके घर में लगा मनी प्लांट बिना कारण बार-बार सूख रहा है, तो यह मां लक्ष्मी के नाराज होने का संकेत है। मनी प्लांट धन को आकर्षित करने वाला पौधा है। ऐसे में मनी प्लांट का सूखना आपको यह बताता है कि भविष्य में आपको धन हानि हो सकती है। ऐसे में आपको सावधानी रखनी चाहिए।
Astrology Tips: भूलकर भी हथेली पर न दें ये चीजें, चली जाती है घर की बरकत
डिसक्लेमर
'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।'