सनातन धर्म में जन्म के समय चंद्रमा की स्थिति देखकर बच्चे का नामकरण किया जाता है। ग्रहों की स्थितियां देखकर उसकी कुंडली तैयार की जाती है। व्यक्ति के नाम के प्रथम अक्षर से उसके सूपर्ण जीवन के बारे में बहुत सारी बातों का अध्ययन किया जाता है। भूत, वर्तमान एवं भविष्य से लेकर जीवन, मृत्यु, विवाह, संतान, करियर, धन जैसी सभी बातों के बारे में जानकारी प्राप्त की जा सकती है। इस क्रम में आज हम अंग्रेजी वर्णमाला के पांचवें अक्षर E के जातकों के बारे में जानेंगे।
स्वभाव
E अक्षर के जातक स्वभाव से सरल एवं रोमांटिक मूड वाले होते हैं। यह दूसरों पर जल्दी भरोसा कर लेते हैं। यही कारण है कि इन्हें कई बार धोखा खाना पड़ता है। छोटी-छोटी परेशानियों से घबरा जाते हैं। ऐसे लोग बिना दिखावे का जीवन जीना पसंद करते हैं। इन्हें सरल जीवन जीना और शांति पसंद होती है। आपके इस स्वभाव की वजह से दूसरों में आकर्षण का केंद्र होते हैं। आप शांत वातावरण में घूमने का बहुत जल्द प्रोग्राम बना लेते हैं।
करियर
E अक्षर के जातक करियर के मामले में मेहनती होते हैं। उच्च शिक्षा प्राप्त करने में सफल होते हैं। ऐसे जातकों को हर चीज अपने तरीके से हैंडल करते हुए आगे बढ़ना पसंद होता है। यह लोग कोई भी काम को शुरू करते हैं तो उसे पूरा करके ही दम लेते हैं। प्राइवेट, सरकारी नौकरी से लेकर व्यापार तक सभी जगह अपने झंडे लहराने में सफल होते हैं।
व्यवहारिक और बुद्धिमान
E अक्षर के जातक व्यावहारिक होने के साथ-साथ बुद्धिमान भी होते हैं। प्रैक्टिकल लाइफ जीना पसंद करते हैं। किसी भी चीज को लेकर बहुत ज्यादा इमोशनल नहीं होते। जिसकी वजह से आप बुद्धिमान और सतर्क रहते हैं। कोई भी मुसीबत आने से पहले आप उसे भांप लेते हैं।
डिसक्लेमर
'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें
Posted By: Navodit Saktawat
- # Name Astrology
- # E अक्षर के जातक
- # E अक्षर के लोग नाम ज्योतिष
- # अंक ज्योतिष
- # नामाक्षर ज्योतिष
- # वैदिक ज्योतिष
- # स्वप्न शास्त्र ज्योतिष
- # personality of E letter person
- # nature of E letter guy
- # Prediction according to E letter
- # prediction according to alphabet
- # personality of E letter person
- # E अक्षर वालों का स्वभाव
- # E अक्षर वालों की आदतें
- # E अक्षर के लोग
- # नाम ज्योतिष
- # अंक ज्योतिष
- # ज्योतिष
- # E अक्षर वालों की लव लाइफ
- # E अक्षर वालों करियर
- # E अक्षर वालों की नौकरी
- # वैदिक ज्योतिष