Name Astrology: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब किसी बच्चे का नामकरण किया जाता है तो जन्म के समय चंद्र की स्थिति देखी जाती है। चंद्रमा के अनुसार ही उसका नाम रखा जाता है, इसलिए ज्योतिष शास्त्र में माना जाता है कि किसी भी व्यक्ति के नाम का पहला अक्षर उस व्यक्ति के आने वाले जीवन के बारे में बहुत कुछ बताता है। जैसे उसका व्यक्तित्व, स्वभाव, वैवाहिक जीवन और यहां तक कि भविष्य में होने वाली घटनाओं तक के बारे में पता किया जा सकता है। इसी क्रम में आज P अक्षर से शुरू होने वाले नाम के लोगों के बारे में जानते हैं।
स्वभाव
P अक्षर के जातक स्वभाव से बेहद जिद्दी होते हैं। इनके ही इसी स्वभाव के कारण लोग इन्हें तानाशाह भी समझ लेते हैं। ये किसी भी काम को पूरा करने के बाद ही रुकते हैं। इन्हें किसी भी कार्य को बीच में छोड़ना पसंद नहीं होता है। ये लोग दूसरों के बारे में कुछ ज्यादा ही सोचते हैं। इन्हें डर होता है कि इनके हाथों से ऐसा कोई काम न हो जाए, जिससे सामने वाले को भावनात्मक रूप से ठेस पहुंचे। इन्हें घूम-फिरना बहुत पसंद होता है। ये किसी भी कार्य को जल्दी सीखने में सक्षम होते हैं।
वैवाहिक जीवन
P अक्षर के जातकों का वैवाहिक जीवन सुखमय होता है। ये अपने पार्टनर के प्रति पूरी तरह से समर्पित होते हैं। अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाते भी हैं। हालांकि वैवाहिक जीवन से अलग प्यार के मामले में इनका भाग्य ज्यादा साथ नहीं देता है। इन लोगों को कभी भी अपना सच्चा प्रेम नहीं मिल पाता, लेकिन जिनसे इनका विवाह होता है, ये उन्हें बेहद खुश रखते हैं।
करियर
P अक्षर के जातक मेहनती होते हैं। इन्हें अपना निजी व्यवसाय करना ज्यादा पसंद होता है। व्यापार में उतार-चढ़ाव लगा रहा है। करियर का चुनाव करते समय कई बार इनसे भूल हो जाती है। यही कारण की इन्हें बाद में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इन्हें उच्च शिक्षा की भी प्राप्ति होती है।
डिसक्लेमर
'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें