चैत्र नवरात्रि में मां दुर्गा के 9 स्वरूपों की विधि-विधान से पूजा की जाती है। मां दुर्गा की कृपा से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। इस बार चैत्र नवरात्रि 22 मार्च से शुरू हो रही है। इस नवरात्र में हम आपको कुछ ऐसे ज्योतिष उपाय बताएंगे, जिन्हें विधिवत करने से आपके जीवन की कई समस्याएं दूर हो जाएंगी। यह उपाय दुर्गा मां की पूजा में उपयोग होने वाली लौंग से किए जाते हैं। नवरात्रि में लौंग से जुड़े इन उपायों को करने से घर में सुख और समृद्धि आती है। आइए जानते हैं कि नवरात्रि में लौंग से जुड़े ये टोटके कैसे किए जाते हैं।

1. नवरात्रि में लौंग के टोटके से राहु-केतु के अशुभ प्रभाव को कम किया जा सकता है। यदि आप नवरात्रि के 9 दिनों तक शिवलिंग पर लौंग अर्पित करते हैं, तो राहु-केतु का अशुभ प्रभाव आप पर नहीं पड़ेगा।

2.यदि आपके घर में बात-बात पर लड़ाई झगड़े होते हैं, तो एक पीले कपड़े में लौंग का एक जोड़ा बांधकर उसे घर के किसी कोने में टांग दें। इस उपाय को करने से आपके घर में क्लेश नहीं होगा।

3.पीले कपड़े में लौंग को बांधकर तिजोरी में रखने से आप आर्थिक तौर पर मजबूत होंगे और किसी प्रकार के कर्ज में नहीं डूबेंगे। इस उपाय को करने से मां लक्ष्मी की विशेष कृपा आप पर बनी रहती है।

4.यदि बार-बार मेहनत करने के बाद भी आपके काम पूरे नहीं होते हैं, तो आपको नवरात्रि के दिनों में हनुमानजी की मूर्ति के सामने चमेली के तेल का दीपक प्रज्वलित करना चाहिए। इस दीपक में दो लौंग डाल दें। इसके बाद हनुमान और दुर्गा चालीसा का पाठ करें। इस टोटके से सारे रुके काम पूरे होते हैं।

5.यदि आपके घर में आर्थिक तंगी बनी रहती है, तो माता रानी को गुलाब के फूलों के साथ दो लौंग भी पूजा में अर्पित करें। इसके अलावा एक लाल रंग के कपड़े में 5 लौंग और 5 कौड़ियों बांधकर तिजोरी या फिर अलमारी में रख दें। इस उपाय को करने से मां की कृपा होती है और घर में धन का आगमन होता है।

डिसक्लेमर

इस लेख में दी गई जानकारी/ सामग्री/ गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ धार्मिक मान्यताओं/ धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें।

Posted By:

rashifal
rashifal
  • Font Size
  • Close