देवों के देव महादेव की सच्चे मन से आराधना करने से भगवान शिव भक्तों की सभी इच्छा को पूरा करते हैं। फिर चाहे वो कोई सामान्य इंसान हो, देव हो या राक्षस। पुराणों में भी ऐसी कई कथाओं का जिक्र हैं, जो ये बताती है कि कैसे इस सृष्टि के रचयिता ब्रह्मा जी, सृष्टि के पालनहार श्री विष्णु, भगवान राम और भगवान कृष्ण ने भी मुसीबत के निवारण के लिए भोलेनाथ की उपासना की थी। इतना ही नहीं, भोलेनाथ ने भस्मासुर और रावण जैसे राक्षस को भी इच्छित वरदान दिया। माना जाता है कि महादेव की अराधना करने से शादी में आ रही बाधाओं से भी मुक्ति मिलती है। इसके अलावा सुहाग की सलामती के लिए भी महिलाएं भगवान शिव का पूजन करती हैं। तो चलिए जानते हैं कुछ ऐसे ही उपायों के बारे में जिनको करने से भक्त महादेव को प्रसन्न कर हर संकट से मुक्ति पा सकते हैं।
ऐसी युवतियां जो अपने प्रेमी से विवाह करना चाहती हैं, उन्हें सोमवार के व्रत करना चाहिए। इस दिन शिवलिंग का विशेष पूजन करें। ओम नम: शिवाय बीज मंत्र का जाप करें। इस दिन मां गौरी की पूजा करने से भी विशेष लाभ मिलता है। यदि इस महाशिवरात्रि पर भगवान शिव के लिए व्रत करती हैं, तो आपको अवश्य ही लाभ की प्राप्ति होगी।
जिन युवक और युवतियों की शादी होने में बाधा आ रही हो, उन्हें शिवरात्रि पर महादेव का पूजन करना चाहिए। मान्यता ये भी है कि अच्छा वर पाने के लिए युवतियों को 16 सोमवार के व्रत रखना चाहिए। व्रत के दिन शिवलिंग को दूध और जल से स्नान कराने के बाद धतूरा, भांग, फूल, फल और मिठाई चढ़ाकर भगवान शिव से अच्छे वर की कामना करनी चाहिए।
जिन लोगों की कुंडली में कालसर्प दोष है, वो भी महाशिवरात्रि और श्रावण मास पर महाकाल की आराधना करके दोष मुक्त हो सकते हैं। भगवान शिव की आराधना करने से घर की नकारात्मकता को भी दूर किया जा सकता है। मान्यता है कि शिवरात्रि के दिन जो महिलाएं व्रत रखकर भगवान शिव की आराधना करती हैं, उनके सुहाग की रक्षा खुद भगवान शिव करते हैं।
डिसक्लेमर
'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें