Palmistry Astrology। हस्तरेखा ज्योतिष में हाथ की रेखाओं से व्यक्ति के स्वभाव व भविष्य में होने वाली घटनाओं के बारे में अनुमान लगाया जा सकता है। हाथ की रेखाओं और हथेली पर मौजूद चिन्हों व निशानों को देखकर किसी भी व्यक्ति के धनवान बनने के योग जान सकते हैं। हथेल में मौजूद भाग्य रेखा, हृदय रेखा, मस्तक रेखा, विवाह रेखा और जीवन रेखा इस बारे में संकेत देते हैं। साथ ही हथेली पर कई तरह के शुभ और अशुभ निशान भी होते हैं, जो बताते हैं कि जातक की जीवन में धनवान बनने के योग है या नहीं। कई लोग ऐसे होते हैं जो अमीर बनने और अपने जीवन को खुशहाल बनाने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं, लेकिन फिर भी उन्हें उतनी सफलता नहीं मिलती है, ऐसे में आप भी हथेली में मौजूद इन 10 चिन्हों को देखकर जान सकते हैं कि आप पर लक्ष्मी जी की कृपा कब बरसेगी -
- हस्तरेखा ज्योतिष के अनुसार जिन लोगों की हथेली का रंग हल्का गुलाबी और कोमल होती है, ऐसे में काफी ईमानदार होते हैं और हमेशा मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है।
- हथेली के बीच में मंदिर या स्वस्तिक जैसा निशान काफी शुभ संकेत होता है। ऐसे लोगों को उच्च पदों की प्राप्ति होती है।
- हथेली में यदि रथ या त्रिशूल जैसा निशान होता है तो ऐसे लोगों को कार्यक्षेत्र में उन्नति मिलती है। ये लोग जिस काम में हाथ डालते हैं, वह अवश्य ही पूरा होता है।
- हिंदू धर्म में कमल के फूल को बहुत शुभ माना जाता है। कमल के फूल को देवी लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है। जिन लोगों के हाथ में कमल का निशान दिखता है, उनके जीवन में कभी धन की कमी नहीं रहती है।
- हथेली में उंगलियों के निचले हिस्से में कुछ उभार होते हैं, जिन्हें हम पठार या पर्वत कहते हैं। ये पर्वत नौ ग्रह में से अलग-अलग ग्रह को दर्शाते हैं। ज्योतिष में शुक्र और बृहस्पति को बहुत शुभ माना जाता है। ऐसे में जिन लोगों की हथेली में शुक्र और गुरु पर्वत का उभार अच्छा होता है, वे काफी भाग्यशाली और धनवान होते हैं। शुक्र पर्वत के उभार से जीवन में सुख और वैभव आता है और बृहस्पति पर्वत की मजबूती से सम्मान की प्राप्ति होती है।
- हथेली में यदि शुक्र पर्वत बड़ा होता है तो जातक को पैतृक संपत्ति भी अच्छी मिलती है। साथ ही ससुराल पक्ष से सहयोग मिलता है और भौतिक सुख की प्राप्ति होती है।
- हथेली में यदि भाग्य रेखा सीधे शनि पर्वत पर आती है, तो यह व्यक्ति बहुत भाग्यशाली कहलाता है। जीवन में धन की कमी नहीं होती है।
- ब्रेसलेट पर भी कई रेखाएं होती है, जिससे धनवान बनने के योग जान सकते हैं। ब्रेसलेट पर यदि 3 रेखाएं साफ दिखाई देती है तो इसका मतलब है कि जातक ने बीते जन्म में अच्छे काम किए हैं और इस जन्म में उसे अच्छी शिक्षा, धन और मान सम्मान की प्राप्ति होती है।
- हथेली में सूर्य पर्वत का भी बहुत महत्व होता है। सूर्य पर्वत पर उभार अच्छा होने पर उच्च पद की प्राप्ति होती है। जीवन में बहुत गौरव प्राप्त होता है।
- यदि किसी जातक की हथेली पर त्रिकोण, मछली और कलश सहित कुछ निशान दिखाई देते हैं तो यह शुभ संकेत माना जाता है। ऐसे लोगों को अचानक धन की प्राप्ति होती है। विदेश यात्रा के भी योग बनते हैं।
डिसक्लेमर
'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।'