Puja Ghar Niyam: घर के मंदिर में इन नियमों को जरूर करें पालन, मिलेगी सुख समृद्धि
Puja Ghar Niyam पूजाघर में दो शिवलिंग, दो शालिग्राम, दो शंख, दो सूर्य-प्रतिमा, तीन गणेश, तीन देवी प्रतिमा नहीं रखना चाहिए।
By Sandeep Chourey
Edited By: Sandeep Chourey
Publish Date: Tue, 21 Feb 2023 08:38:22 AM (IST)
Updated Date: Tue, 21 Feb 2023 08:38:22 AM (IST)

Puja Ghar Niyam। हर घर में पूजा के लिए एक नियत स्थान होता है और इस पूजा घर में सभी अपने आराध्य देव की पूजा अर्चना करते हैं। देवी-देवताओं से जुड़े इस पावन स्थान पर जाते ही मन को सुकून मिलता है। सुख-शांति और समृद्धि की कामना के लिए बनाए जाने वाले मंदिर में कभी भी पौराणिक व वास्तु नियमों की अनदेखी नहीं करनी चाहिए। ऐसा करने से लक्ष्मीजी अप्रसन्न हो जाती है। पूजा घर को हमेशा साफ रखना चाहिए। यहां जानें पूजाघर से जुड़े किन नियमों का पालन करना चाहिए -
मूर्तियों को कपड़े जरूर पहनाएं
अपने मंदिर या पूजाघर में कभी नग्न मूर्तियां न रखें। देवताओं के लिए वस्त्र सिल कर पहनाएं। आजकल बाजार में देवी देवताओं के वस्त्र बाजार में भी उपलब्ध होते हैं। आप चाहे तो बाजार से ला सकते हैं। हमेशा देवता की पसंद के अनुसार या फिर कहें शुभता को ध्यान में रखते हुए वस्त्र धारण कराना चाहिए।
दीवार से चिपका कर न रखें मूर्तियां
पूजा घर में देवी देवताओं की मूर्तियों को कभी भी दीवार से सटाकर नहीं रखना चाहिए। वहीं सीढ़ी के नीचे मंदिर नहीं बनाना चाहिए। वहीं घर के बीम के नीचे बैठकर पूजा नहीं करना चाहिए। वास्तु के अनुसार बीम के नीचे बैठकर पूजा करने से एकाग्रता प्रभावित होती है। ध्यान भंग होता है।
ईशान कोण में बनाएं पूजा घर
वास्तु के मुताबिक घर में मंदिर या पूजाघर ईशानकोण में ही रखना चाहिए। इस दिशा में यदि खिड़की भी हो तो ऐसे पूजाघर की शुभता और ऊर्जा बढ़ जाती है। मन हमेशा सकारात्मक रहता है और ऊर्जावान महसूस करेंगे।
आसन पर बैठकर करें पूजा
पूजा करते समय इस बात की सावधानी रखें कि पूजा हमेशा आसन पर बैठकर करना चाहिए। पूजा करते समय जमीन पर नहीं बैठना चाहिए। किसी विशेष देवता की विशेष साधना के दौरान उनसे संबंधित का आसन का प्रयोग करना शुभदायी होता है। साथ ही पूजाघर में कभी भी बासी और सूखे फूल न रखें. इन फूलों को किसी स्वच्छ स्थान की मिट्टी में दबा दें या नदी में प्रवाहित कर देना चाहिए।
अपने शयनकक्ष में कभी भी न बनाएं पूजाघर
अपने बेडरूम में कभी भी पूजाघर स्थापित नहीं करन चाहिए। पूजाघर को ईशान कोण या उत्तर दिशा में बनाएं और रात्रि के समय अपने पूजाघर को परदे से ढंक कर रखें। अपने पूजाघर में दो शिवलिंग, दो शालिग्राम, दो शंख, दो सूर्य-प्रतिमा, तीन गणेश, तीन देवी प्रतिमा नहीं रखना चाहिए।
डिसक्लेमर
'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।'