रक्षा बंधन (Raksha Bandhan date and time) भाई-बहन के पवित्र प्रेम का प्रतीक पर्व है, जिसे हर वर्ष सावन मास की पूर्णिमा तिथि पर बड़े उल्लास से मनाया जाता है। इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर उसकी लंबी उम्र की कामना करती है, और भाई उसे रक्षा का वचन देता है।
रक्षा बंधन 2025 की तारीख की बात करें तो यह पर्व 09 अगस्त, शनिवार को मनाया जाएगा। सावन पूर्णिमा की तिथि 08 अगस्त को दोपहर 02:12 बजे से शुरू होकर 09 अगस्त को दोपहर 01:24 बजे समाप्त होगी।
राखी बांधने का सबसे शुभ समय 09 अगस्त को सुबह 05:21 बजे से दोपहर 01:24 बजे तक रहेगा। इस अवधि में बहनें अपने भाइयों को राखी बांध सकती हैं।
रक्षा बंधन के दिन भद्रा काल से बचना बेहद आवश्यक होता है। भद्रा की शुरुआत 08 अगस्त को 02:12 बजे दोपहर से होगी और यह 09 अगस्त को रात 01:52 बजे समाप्त होगी। चूंकि 09 अगस्त को दिन में भद्रा समाप्त हो जाएगी, इसलिए रक्षा बंधन 9 अगस्त को मनाना उचित और शुभ माना गया है। इस दिन को विशेष बनाने के लिए भाई-बहन मिलकर त्योहार का आनंद लें और एक-दूसरे के प्रति अपने प्रेम को और प्रगाढ़ करें।
ये भी पढ़ें: 9 अगस्त को बन रहे दुर्लभ महासंयोग में मनेगा रक्षाबंधन, आखिरी बार 1930 में बना था
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। नईदुनिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। नईदुनिया अंधविश्वास के खिलाफ है।