Raksha Bandhan 2025: घर पर ही बनाएं सुंदर राखी की पूजा थाली, जानें आसान और क्रिएटिव तरीके
Raksha Bandhan Tilak 2025: 09 अगस्त 2025 को रक्षाबंधन पर पूजा की थाली कैसे सजाएं? जानें रिबन, फूल, नेलपेंट और केले के पत्तों से राखी की थाली सजाने के आसान और सुंदर आइडियाज...
Publish Date: Tue, 29 Jul 2025 04:06:29 PM (IST)
Updated Date: Tue, 29 Jul 2025 04:06:29 PM (IST)
Rakhi Thali Decoration Ideasधर्म डेस्क, नई दिल्ली। इस साल रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2025) का पावन पर्व 09 अगस्त 2025 को मनाया जाएगा। यह दिन भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को समर्पित होता है। बहनें इस दिन भाई की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि के लिए पूजा करती हैं, तिलक लगाकर उसकी कलाई पर राखी बांधती हैं और मिठाई खिलाती हैं।
इस शुभ अवसर पर पूजा की थाली की विशेष भूमिका होती है। इस थाली में राखी, तिलक के लिए रोली-अक्षत, दीपक और मिठाई रखी जाती है। बाजार में सजी-धजी पूजा की थालियां मिल जाती हैं, लेकिन अगर आप चाहें तो थोड़े से प्रयास से घर पर ही एक आकर्षक थाली (how to decorate rakhi thali) तैयार कर सकते हैं।
Rakhi Thali Decoration Ideas: राखी की थाली सजाने के 4 आसान और सुंदर तरीके
1. रिबन और गोटे से सजावट :
रंग-बिरंगे रिबन, गोटा पट्टी और छोटे शीशे लगाकर थाली को ग्लैमरस लुक दें।
2. फूलों की सजावट :
गेंदे के फूलों या गुलाब की पंखुड़ियों से थाली को घेरकर एक आकर्षक लुक पाएं। यह पारंपरिक और खुशबूदार तरीका है।
3. नेलपेंट आर्ट :
थाली पर रंग-बिरंगे नेलपेंट से गोल आकृतियां या फ्लोरल डिज़ाइन बनाएं, फिर पूजा का सामान सजाएं।
4. केले के पत्ते से सजावट :
केले के पत्ते को थाली में बिछाकर उस पर दीपक, रोली और राखी रखें। यह पारंपरिक और पर्यावरण-संवेदनशील तरीका है।