Samudrik Shastra: समुद्रशास्त्र व्यक्ति की शारिरीक बनावट से उसके जीवन के बारे में कई बातों का आंकलन कर सकते हैं। सामुद्रिक शास्त्र के विशेषज्ञों के अनुसार, व्यक्ति के नाखूनों के रंग से व्यक्ति के भाग्य, किस्मत और स्वास्थ्य के बारे में जानकारी पा सकते हैं। तो आइए जानते हैं कौसे आपके नाखूनों के रंग को देखकर आप अपना भाग्य जान सकते हैं-
सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, सफेद रंग के नाखून वाले व्यक्ति की बौद्धिक क्षमता बहुत अच्छी होती है। वहीं अगर नाखूनों पर काले या सफेद रंग के धब्बे हैं तो ऐसे व्यक्ति बहुत ही चालाक होते हैं और उनका दिमाग खुराफाती होता है। ऐसे लोग हर छोटी बातों पर लड़ाई-झगड़ा करने को तैयार हो जाते हैं।
समुद्रशास्त्र के अनुसार, जिन भी व्यक्तियों के नाखून लाल रंग के होते हैं ऐसे लोग स्वस्थ्य जीवन जीते हैं। भाग्य के मामले में ये लोग काफी अच्छे होते हैं और इन्हें जीवनभर भरपूर धन-दौलत मिलती है। उच्च शिक्षा पाने के बाद अच्छे पद को प्राप्त करते हैं।
सामुद्रिक शास्त्र के मुताबिक, जिन लोगों के नाखूनों का रंग पीला होता है ऐसे लोगों को बिमारियां अधिक होती हैं, इन्हें खून की कमी, पीलिया या सिर दर्द से सम्बन्धित शिकायत बनी रहती है। इनका दांपत्य जीवन भी बहुत अच्छा नहीं रहता। ये लोग आर्थिक समस्याओं से घिरे रहते हैं।
जिन लोगों के नाखून गुलाबी रंग के होते हैं ऐसे लोग काफी मिनसार होते हैं और ये अपने जीवन में दिन-दुनी रात-चौगनी तरक्की करते हैं। ऐसे लोग काफी सौभाग्यशाली भी होते हैं। गुलाबी रंग के साथ-साथ जिन लोगों के नाखून आगे से गोल होते हैं वो लोग धन-सम्पदा में वृद्धि का सूचक माने जाते हैं। ये लोग अपने जीवन में खूब प्रगति करते हैं।
डिसक्लेमर
'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।'