धर्म डेस्क, इंदौर। ज्योतिषशास्त्र के अनुसार जीवन में कई तरह की परेशानियों का रत्न पहनकर हल किया जा सकता है। हर राशि के लिए अलग-अलग तरह के रत्न होते हैं। हर रत्न अपनी खास विशेषता के साथ काम करता है। रत्न राशि के हिसाब शुभ और अशुभ होता है। इस लेख में हम बताने वाले हैं कि मकर राशि वाले लोगों के लिए कौन से रत्न भाग्यशाली होंगे।
मकर राशि का स्वामी ग्रह शनि होता है। इस राशि के जातक वालों पर सबसे ज्यादा भरोसा किया जा सकता है, क्योंकि यह बहुत ही वफादार होते हैं। यह बहुत ही अनुशासित होते हैं, ऐसे में यह अपने आपको सफल बनाने के लिए बहुत ही मेहनत करते हैं।
मकर राशि वाले जातक अगर धन की परेशानी झेल रहे हैं, तो वह नीलम का रत्न पहन सकते हैं। नीलम ऐसी ताकत होती है कि वह धन और समृद्धि को अपनी ओर खींचता है। इसको पहनने के बाद आपके जीवन में धन की कमी नहीं होगी। आप आर्थिक रूप से स्थिर रहेंगे। इसको पहनने के बाद आप मानसिक रूप से भी मजबूत होंगे। आपके अंदर की एकाग्रता की कमी को यह दूर करेगा।
मकर राशि के जातको के लिए गार्नेट रत्न बहुत ही भाग्यशाली होता है। आपके अंदर अपने सपनों को पूरा करने के लिए जुनून की कमी है तो आप इसको पहन सकते हैं। यह आपके अंदर जुनून, प्रेरणा और दृढ़ संकल्प लेकर आएगा। आपकी इच्छा शक्ति को इतना मजबूत कर देगा कि आप अपने सपनों को पूरा कर ही मानेंगे। आप के लक्ष्यों के बीच आने वाली हर बाधा को दूर करेगा।
यह बहुत ही महत्वपूर्ण कि कौन सा रत्न किस अंगूठी में पहना जाएगा। मकर राशि वाले जातक अगर नीलम रत्न को धारण करते हैं, तो यह ध्यान रखें कि इसको सोने की अंगूठी में ही पहनें। इसको शनिवार के दिन मध्यमा ऊंगली में धारण कर लें। अगर आप गार्नेट रत्न को पहनना चाहते हैं तो रविवार के दिन तांबे या सोने की अंगूठी में अनामिका ऊंगली में पहनें।