धर्म डेस्क, इंदौर। भगवान शिव की आराधना का पर्व सावन माह 22 जुलाई शुरू हो गया है। मंदिरों में पर्व मनाने को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस वर्ष सावन माह के पांच सोमवार आएंगे। इस बार खास बात यह है कि सोमवार से श्रावण माह की शुरुआत हुई है, तो वहीं महीने का समापन भी सोमवार को ही होगा। इस बार श्रावण मास विशेष अद्भुत संयोग में आ रहा है।
ज्योतिर्विद् पं. अजय जोशी व पंडित गोपाल जोशी ने बताया कि श्रावण मास में भगवान शिव की विशेष आराधना की जाती है। इस महीने में भगवान विष्णु के पाताल लोक में जाने के बाद भगवान शिव उनका कार्यभार संभालते हैं। देवशयनी एकादशी के बाद श्रावण मास 22 जुलाई से प्रारंभ होकर 19 अगस्त तक रहेगा।
इस वर्ष श्रावण मास का महत्व बढ़ जाता है, क्योंकि इस वर्ष श्रावण मास सोमवार श्रवण नक्षत्र और सर्वार्थ सिद्धि योग में प्रारंभ हो रहा है। इस वर्ष एक दुर्लभ योग लगभग 70 वर्षों के पश्चात बन रहा है। इस वर्ष श्रावण का प्रारंभ सोमवार से होगा। रक्षाबंधन भी सोमवार के दिन रहेगा। श्रावण मास को लेकर सभी शिव मंदिरों में तैयारी शुरू हो चुकी है।
डिसक्लेमर
'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।'