Shani Jayanti Upay, धर्म डेस्क, इंदौर। हिंदू धर्म में शनिदेव को न्याय का देवता माना गया है। वे लोगों को उनके कर्म के अनुसार फल प्रदान करते हैं। साथ ही शनिदेव कई कष्टों का भी निवारण करते हैं। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार शनिदेव का पूजन कर उन्हें तेल चढ़ाने को भी काफी शुभ माना गया है, जिससे व्यक्तिगत जीवन में कई कठिनाइयों से मुक्ति मिलती है। यही कारण है कि प्रत्येक शनिवार को शनि मंदिर में भक्तों की काफी भीड़ उमड़ती है।
ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार शनिदेव का जन्म सर्वार्थ सिद्धि योग में हुआ था, वहीं इस बार शनि जयंती 6 जून को पड़ रही है और इसी दिन सर्वार्थ सिद्धि योग भी बन रहा है, ऐसे में इस बार की शनि जयंती शुभ संयोग लेकर आ रही है, जो भक्तों को कई शुभ परिणाम देगी।
डिसक्लेमर
'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।'