Shani Vakri 2025: शनिदेव आज से मीन राशि में हो रहे वक्री, पांच राशि के जातक रहें सावधान
Saturn Retrograde 2025: शनिदेव आज से मीन राशि में वक्री हो रहे हैं और इस अवस्था में 139 दिन तक रहेंगे। शनि की वक्री अवस्था में साड़े साती और ढैया से पीड़ित लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। शनि के वक्री होने से मेष, मीन, कुंभ, धनु और सिंह राशि के जातकों को विशेष सावधानी बरतनी होगी।
Publish Date: Sun, 13 Jul 2025 08:52:46 AM (IST)
Updated Date: Sun, 13 Jul 2025 08:58:55 AM (IST)
शनि ग्रह जब भी चाल बदलते हैं तब उसका प्रभाव देश-दुनिया, करियर, अर्थव्यवस्था और सभी 12 राशियों पर पड़ता है। फाइल फोटोHighLights
- शनिदेव की वक्री अवस्था में साढ़ेसाती और ढैया से पीड़ित को परेशानी।
- मेष, मीन और कुंभ राशि के जातकों को विशेष सावधानी बरतनी होगी।
- शनि के ढैया के प्रभाव से सिंह और धनु राशि को भी पड़ेगा असर।
नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर (Shani Dev)। न्याय के देवता शनिदेव 13 जुलाई रविवार से मीन राशि में वक्री हो रहे हैं और इस अवस्था में शनिदेव 139 दिन 28 नवंबर तक रहेंगे। ज्योतिषाचार्य व नाडी एस्ट्रोलॉजर पंडित रवि शर्मा ने बताया कि शनि की वक्री अवस्था में साड़े साती और ढैया से पीड़ित लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
शनि ग्रह जब भी चाल बदलते हैं तब उसका प्रभाव देश-दुनिया, करियर, अर्थव्यवस्था और सभी 12 राशियों पर पड़ता है। शनि के ढैया व साडेसाती से पीड़ित लोगों को ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है। इन राशियों की व्यक्तिगत और व्यवसायिक जिंदगी में कई तरह की परेशानी हो सकती है। उनके कई बने बनाए काम अटक सकते हैं।
![naidunia_image]()
शनि धीमी गति से चलने वाले ग्रह हैं। इनको एक राशि से दूसरी राशि में जाने में ढाई वर्ष का समय लगता है। वैदिक ज्योतिष के अनुसार शनि जिस राशि में होते हैं उससे आगे और पीछे की राशि में साढ़े साती बनती है व शनि जिस राशि में होते हैं, उससे चौथे व आठवें राशि में ढैया का प्रभाव होता है। शनि 13 जुलाई यानी आज से वक्री होंगे, जो 28 नवंबर तक मीन राशि में वक्री रहेंगे।
ढैया शनि सिंह व धनु राशि
सिंह व धनु राशि वालों के कष्टदायक प्रभाव शुरू होने की संभावना है इन दिन राशि के जातकों की सेहत में काफी गिरावट आ सकती है। जातकों को मानसिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है और किसी बात को लेकर तनाव में रह सकते हैं।
![naidunia_image]()
शनि की साढ़े साती से पीड़ित राशियों पर पड़ने वाले प्रभाव
- मेष राशि : 13 जुलाई में मेष राशि वालों के लिए शनि की साड़े साती के दर्दनाक प्रभाव शुरू होते हैं। शनि के वक्री होने के कारण जीवन में विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। चूंकि शनि को काल पुरुष का दुख शोक माना जाता है, इस कारण शारीरिक व्याधियां परेशान करेंगी। नौकरी में बदलाव संभव है। वरिष्ठ अधिकारियों से चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। निवेश न करें, जीवनसाथी से टकराव संभव स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें। l
- मीन राशि : इस राशि के जातकों पर साढ़े साती का द्वितीय चरण चल रहा है अतः मीन राशि वालों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। बिना योजना के निवेश करने से बचें, आर्थिक हानि हो सकती है। कमर के आसपास दर्द की संभावना बनी हुई है। अनैतिक कार्यों से बचें। चूंकि शनि आपकी राशि में ही वक्री हो रहे हैं, इस कारण शारीरिक परेशानियां ही ज्यादा परेशान करेंगे स्वभाव में संयम बरतें।
- कुंभ राशि : शनि की साढ़ेसाती का तीसरा व अंतिम चरण प्रभावित है जो आपके द्वादश भाव में है इस राशि के जातकों को नौकरी में परिवर्तन, आर्थिक लाभ, कार्यालय के सहकर्मियों से मनमुटाव हो सकता है। शारीरिक समस्याएं परेशान कर सकती हैं। विशेष तौर से पैरों में दर्द साइटिका और आर्थराइटिस इत्यादि संबंधी परेशानियां बढ़ सकती हैं।
शनि की साढ़े साती व ढैय्या से निपटने के उपाय
- प्रत्येक दिन बजरंगबली के मंदिर जाकर दीपक लगाकर वहां हनुमान चालीसा का पाठ करें।
- शनिवार को पीपल वृक्ष को दूध व जल चढ़ाएं और शाम को सरसों के तेल का दीपक लगाएं।
- गरीब और जरूरतमंद लोगों को सरसों का तेल और काले चने का दान करें।
- तामसिक भोजन व अनैतिक कर्म से बचें, यदि संभव हो तो शनिवार का व्रत रखें।