
God Of Kalyug : सिवनी में शनिवार को खाटू श्याम बाबा की निशान यात्रा निकालने से क्षेत्र जयकारों से गूंज उठा। सुसज्जित रथ में सवार बाबा श्याम भक्तों को दर्शन दे रहे। निशान यात्रा में शामिल भक्त धर्म ध्वजाएं लहराते हुए चल रहे थे। मार्ग में यात्रा का अनेक स्थानों पर भक्त मंडलों ने स्वागत किया। मुख्यालय के बस स्टैंड लक्ष्मीनारायण मंदिर से भव्य निशान यात्रा प्रारंभ की गई। श्याम परिवार द्वारा निकाली गई निशान यात्रा में महिलाओं-पुरूषों सहित श्याम भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली। रथ पर सवार श्री खाटु श्याम की आकर्षक झांकी के पीछे श्याम का ध्वज लेकर बड़ी संख्या में श्रद्धालु यात्रा में शामिल हुए।श्याम के मनभावन भक्ति भजनों के साथ जिस जगह से भी यात्रा गुजरी वहां का माहौल भक्तिमय हो गया।जगह-जगह यात्रा में शामिल श्याम भक्तों पर फूलों की वर्षा की गई।
God Of Kalyug : यह हैं कलयुग के देवता, यहां आने के बाद होती है विजय, पढ़ें खबर, देखें वीडियो#GodOfKalyug #Seoni #MadhyaPradesh #Kalyug #victory #ShriKhatuShyamBaba #ChhindwaraChowk #RailwayCrossinghttps://t.co/ioKrerTPOu pic.twitter.com/DpRcO979XR
— NaiDunia (@Nai_Dunia) February 25, 2023
श्रद्धालुओं ने बताया कि हारे के सहारे बाबा श्याम जी कलयुग के देवता हैं जो हार के इनके दरबार में शरण में पहुंच जाता है उसकी कभी हार नहीं होती। इनके मंदिर के आगे हारे का सहारा लिखा होता है।माता के वचन अनुसार आज भी ये हारे का साथ देते हैं। सुबह नौ बजे बस स्टैंड से प्रारंभ हुई यात्रा नगर पालिका चौक, शंकर मढ़िया, महावीर मढ़िया, छिंदवाड़ा चौक, रेलवे क्रासिंग, थोक सब्जी मंडी होते हुए नागपुर रोड स्थित का कालोनी के निर्माणाधीन श्याम मंदिर पहुंची।नागपुर रोड़ स्थित कालोनी में भगवान श्रीकृष्ण के अवतार खाटु बाबा श्याम के भव्य मंदिर का निर्माण चल रहा है।