धर्म डेस्क, इंदौर। Tulsi Mala Niyam: हिंदू धर्म में घर में तुलसी का पौधा होना बहुत शुभ माना जाता है। इसके अलावा तुलसी की माला पहनने से भी व्यक्ति को विशेष लाभ मिल सकता है। तुलसी की माला पहनने के साथ ही कुछ नियमों का पालन भी जरूर करना चाहिए, तभी इसका ज्यादा से ज्यादा लाभ मिलता है। आइए, जानते हैं कि साल के किन दिनों में तुलसी की माला का प्रयोग करना सबसे ज्यादा लाभकारी होता है।
हिंदू धर्म में तुलसी को मां लक्ष्मी का रूप माना जाता है। ऐसे में तुलसी की माला पहनने से कई लाभ मिलते हैं। माना जाता है कि जो व्यक्ति तुलसी की माला धारण करता है, उसके जीवन में खुशहाली आती है।
तुलसी की माला पहनने के लिए प्रदोष काल सबसे अच्छा समय माना जाता है। इसके अलावा तुलसी की माला सोमवार, गुरुवार या बुधवार को भी पहनी जा सकती है। लेकिन रविवार या अमावस्या के दिन इसे धारण नहीं करना चाहिए। गर्भावस्था के दौरान भी इस माला का प्रयोग नहीं करना चाहिए। आप किसी ज्योतिषी से सलाह लेकर शुभ समय में तुलसी माला भी धारण कर सकते हैं।
तुलसी की माला पहनने वाले व्यक्ति को कभी भी मांस, शराब आदि का सेवन नहीं करना चाहिए। इसके अलावा लहसुन और प्याज का सेवन भी नहीं करना चाहिए। इनका सेवन करने पर तुलसी की माला के लाभ प्राप्त नहीं होते हैं। हमेशा सात्विक भोजन का ही सेवन करें।
जब भी तुलसी की माला उतारें, तो उसे गंगाजल से शुद्ध करने के बाद ही दोबारा पहनें। साथ ही प्रतिदिन तुलसी की माला का प्रयोग करने के बाद भगवान विष्णु के मंत्रों का जाप करने से भी शुभ परिणाम प्राप्त होते हैं। साथ ही इससे व्यक्ति को मानसिक शांति मिलती है।
डिसक्लेमर
'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।'