TV Vastu: वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में टेलीविजन रखने के कुछ नियम बनाए गए हैं। यदि उन्हें ध्यान में रखकर टीवी नहीं रखा जाता है तो आपको धनहानि और नकारात्मकता जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। बता दें कि वास्तु शास्त्र में घर पर मौजूद छोटी से बड़ी चीजों के लिए दिशा और स्थान के बारे में बताया गया है। वास्तु के अनुसार चीजों को घर पर व्यवस्थित ढंग से रखने पर सकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ता है और वास्तु दोष दूर होते हैं। जानते हैं वास्तु शास्त्र के अनुसार किस स्थान और दिशा में रखना चाहिए टीवी
टीवी से जुड़ी इन बातों पर दें ध्यान
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में टेलीविजन को दक्षिण-पूर्व या पूर्व दिशा रखना चाहिए। इस दिशा में टीवी रखने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। टीवी देखते इस बात का विशेष ध्यान रखें की आपका मुख पूर्व दिशा की ओर होना चाहिए। टीवी को साफ-सुथरा रखें उस पर गंदगी या धूल जमने न दें। यह नकारात्मकता का कारण बन सकता है। टीवी को घर के प्रवेश द्वार के ठीक सामने लगाने से परिवार में हमेशा कलह-क्लेश होता है।
वहीं, वास्तु के अनुसार टीवी को बेडरूम में नहीं लगाना चाहिए। लेकिन किन्ही कारणों से आप ऐसा करते हैं तो कुछ बातों का जरूर ध्यान रखें जैसे बेडरूम में लगे टीवी को जब आप नहीं देख रहे हो तो उसके स्क्रीन को ढककर रखें। बेडरूम में टीवी स्क्रीन का खुला रहना वास्तु दोष का कारण बनता है। इसके साथ ही बेडरूम में टीवी को दक्षिण-पूर्व कोने यानी अग्नेय-कोण लगाना चाहिए। बेडरूम में लगा टीवी रूम के सेंटर में लगाने से वैवाहिक जीवन में परेशानियां पैदा होती हैं।
डिसक्लेमर
'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।