
Vastu Tips। अधिकांश लोग अपने घर में धन की सुरक्षा के लिए तिजोरी बनाते हैं, जिसमें वे कीमती सामान व धन रखते हैं। वास्तु शास्त्र के नियमों के मुताबिक तिजोरी को लेकर भी कुछ नियम हैं, यदि आप इन नियमों का पालन करेंगे तो घर-परिवार में धन संपन्नता बनी रहेगी। वास्तु नियमों के मुताबिक यदि घर की तिजोरी को गलत दिशा में या तिजोरी के आसपास कुछ वर्जित चीजों को रख देते हैं तो धन हानि होने की आशंका बनी रहती है। कई बार वास्तु नियमों के जानकारी नहीं होने के कारण हम कुछ ऐसी गलती कर बैठते हैं, जो हमारे भाग्य में दुर्भाग्य के द्वार खोल देती है। यदि आपके भी घर या दुकान में तिजोरी है तो इन बातों की सावधानी जरूर रखें -
वास्तु नियमों के मुताबिक तिजोरी के पास कभी भी झाड़ू नहीं रखना चाहिए। घर में तिजोरी में धन, पैसा या कीमती सामान रखते हैं, उसके पास झाड़ू रखने से परिवार पर देवी लक्ष्मी की कृपा नहीं मिलती है। ऐसा करने से धन की हानि होती है।
वास्तु शास्त्र में काले रंग को अशुभ माना गया है, इसलिए अपनी तिजोरी के आसपास कभी भी काले रंग की कोई भी चीज रखना अशुभ हो सकता है। तिजोरी में रखे धन या गहनों को काले कपड़े में नहीं लपेटना चाहिए। तिजोरी में कोई भी चीज रखना है तो उसे लाल रंग के कपड़े में लपेटकर रखना चाहिए। लाल रंग देवी लक्ष्मी का पसंदीदा रंग माना जाता है।
घर में जिस स्थान पर तिजोरी रखी होती है, उसके आसपास गंदे बर्तन या झूठे बर्तन नहीं रखना चाहिए। वास्तु नियमों के मुताबिक देवी लक्ष्मी का वास वहीं होता है, जिस स्थान पर साफ-सफाई रहती है। ऐसे में देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए अपने घर या दुकान में हमेशा सफाई रखें। तिजोरी के पास कभी भी गंदे बर्तन न रखें। तिजोरी को कभी भी झूठे हाथों से भी नहीं छूना चाहिए। ऐसा करने से धन हानि होने की आशंका बनी रहती है।
डिसक्लेमर
'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।'