धर्म डेस्क, इंदौर। सनातन धर्म में भगवान गणेश की मांगलिक कार्यक्रमों सबसे पहले पूजा की जाती है। कृष्ण और शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि पर भक्त भगवान गणेश की पूजा-अर्चना करते हैं। इस दिन व्रत रखने की भी परंपरा है, जिससे जीवन में सुख-समृद्धि आती है।
भगवान गणेश को विघ्नहर्ता कहते हैं। चतुर्थी तिथि पर व्रत रख शुभ मुहूर्त में विधि-विधान से पूजा करने पर उनका आशीर्वाद मिलता है। वह जीवन से सारे कष्टों को हर लेते हैं।
हम आपको इस आर्टिकल में पौष महीने के शुक्ल पक्ष की विनायक चतुर्थी (Vinayak Chaturthi 2025 Date) की सही डेट और शुभ मुहूर्त के बारे में बताएंगे।
वैदिक पंचांग के अनुसार 03 जनवरी को रात 01:08 बजे पर पौष माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि की शुरुआत हो जाएगी। 3 जनवरी को रात 11:39 पर इसके समाप्त होने का समय है। चंद्रास्त का समय 09:09 मिनट पर है। ऐसे में 3 जनवरी को भक्त विनायक चतुर्थी का व्रत रख भगवान गणेश की पूजा कर सकेंगे।
विनायक चतुर्थी पर सिद्धि योग बन रहा है, जो कि दोपहर से शुरू होकर रात भर रहेगा। रवि योग, धनिष्ठा और शतभिषा नक्षत्र भी बन रहे हैं। इन संयोगों में भगवान गणेश की पूजा करना बहुत ही शुभ हो सकता है। यह आपके जीवन में सभी संकटों को दूर कर देंगे।
Disclaimer: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। नईदुनिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। नईदुनिया अंधविश्वास के खिलाफ है।