Marriage Mantra। हर माता-पिता की इच्छा होती है कि उनके बच्चे की समय पर शादी हो जाए, लेकिन कई बार लग्न कुंडली में ग्रहों की स्थिति ऐसी होती है कि विवाह लायक परिस्थितियां निर्मित नहीं हो पाती है। यदि आप भी अपने विवाह में देरी को लेकर चिंतित है तो इसके लिए कुंडली में मांगलिक दोष, बृहस्पति और शुक्र ग्रह की खराब स्थिति आदि कई वजह हो सकती है। यदि किसी जातक की कुंडली में ग्रह दोष के कारण विवाह में देरी हो रही है तो व्रत, तंत्र-मंत्र व ज्योतिष उपाय के जरिए इन दोषों को दूर किया जा सकता है। यहां जानें शीघ्र विवाह के सरल उपाय -

रोज करें इस मंत्र का जाप

यदि आपके विवाह में भी देरी हो रही है तो रोज इस मंत्र का जाप सुबह करना चाहिए। मंत्र जाप से पहले स्नान करके स्वच्छ कपड़े पहनना चाहिए और इसके बाद इन मंत्रों का जाप करना चाहिए।

मंत्र-1

पत्नीं मनोरमां देहि मनोवृत्तानुसारिणीम्।

तारिणीं दुर्गसंसारसागरस्य कुलोद्भवाम्।।

(इस मंत्र का जाप 11 बार करना चाहिए। यह मंत्र सिर्फ पुरुषों को करना चाहिए)

Indian businesswoman goes viral after offering arranged marriage match a  job instead | The Independent

मंत्र-2

“ॐ गं गणपतये नमः”

बुधवार के दिन पीतल से बनी गणेश जी की प्रतिमा को पंचामृत से स्नान करने के बाद पूजा करना चाहिए और इस मंत्र का जाप 21 बार करना चाहिए। इससे सभी दोष दूर हो होते हैं और जल्द विवाह होता है। जाप के बाद पंचामृत को पीपल के पेड़ पर अर्पित कर देना चाहिए।

Child rights groups oppose raising marriage age of women - The Hindu

मंत्र-3

“ॐ सृष्टिकर्ता मम विवाह कुरु कुरु स्वाहा”

इस मंत्र का जाप मंगलवार के दिन करना चाहिए। घर में लक्ष्मी जी के साथ में भगवान विष्णु की प्रतिमा को स्थापित करने के बाद विधि विधान से पूजा करना चाहिए और इस मंत्र का 21 बार जाप करने से जल्द विवाह योग निर्मित होता है।

Women and marriage: Who makes the decision? | VIEWS - News Analysis News

मंत्र-4

“ॐ श्रीं वर प्रदाय श्री नामः”

इस मंत्र का जाप करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं, इसलिए इस मंत्र का जाप भगवान शिव के पसंदीदा दिन यानी सोमवार को करना चाहिए। इस मंत्र का जाप करते हुए 5 बार माला फेरें। इस मंत्र का जाप सिर्फ कन्याओं को ही करना चाहिए।

Things To Consider Before Saying 'Yes' To An Arranged Marriage-Things To  Consider Before Saying 'Yes' To An Arranged Marriage

मंत्र-5

“क्लीं कृष्णाय गोविंदाय गोपीजनवल्लभाय स्वाहा”

इस मंत्र का 108 बार जाप करने से भी जल्द विवाह का योग बनता है। इस मंत्र का जाप करने से भगवान श्रीकृष्ण जल्द प्रसन्न होते हैं।

India needs more and more inter-faith marriages, and laws need to  facilitate that

मंत्र-6

“ॐ ग्रां ग्रीं ग्रों स: गुरूवे नम:”

हर गुरुवार को इस मंत्र का उच्चारण करते हुए 5 माला फेरना चाहिए। इससे अविवाहित जातकों का विवाह शीघ्र होता है।

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।'

Posted By: Sandeep Chourey

rashifal
rashifal