धर्म डेस्क, इंदौर। फिलहाल वैलेंटाइन वीक चल रहा है और इस दौरान युवा अपने पार्टनर को खुश करने के लिए कई प्रयास करते हैं। ऐसे में भारतीय ज्योतिष शास्त्र में दिए गए कुछ उपायों को भी आप आजमाकर प्रेम संबंधी मामलों में सफलता पा सकते हैं। पंडित आशीष शर्मा के मुताबिक, यदि आप प्रेम के मामले में सफलता पाना चाहते हैं तो आपको गंधर्व राज गायत्री मंत्र का जाप करना चाहिए। ज्योतिष के अनुसार, विश्वावसु गंधर्व मंत्र का जाप करने से विवाह में आ रही रुकावटें दूर हो जाएंगी।
ॐ क्लीम् विश्वावसु गंधर्व कन्यानामधिपति।
सुवर्णा सालंकारा कन्यां देहि मे देव
ॐ विश्वावसुर्नामगं धर्वो कन्यानामधिपतिः.
स्वरूपां सालंकृतां कन्या देहि मे नमस्तस्मै॥
विश्वावस्वे स्वाहा॥'
यह मंत्र बहुत ही चमत्कारी साबित होता है। जब मनचाहा जीवनसाथी प्राप्त करने में या प्रेम विवाह करने में बाधा आती हो या किसी भी प्रकार से शादी का रिश्ता पक्का होने में समस्या आ रही हो तो इस मंत्र का जाप करना चाहिए।
'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।'