यदि आपके जीवन में आर्थिक परेशानियां चल रही हैं। बहुत मेहनत करने के बाद भी धन लाभ नहीं हो रहा है, तो हम आपको रावण संहिता के दो आसान उपाय बताएंगे। इन उपायों को करने से आपको धन लाभ होने लगेगा। रावण संहिता और अरुण संहिता में ज्योतिष और तंत्र से संबंधित सैंकड़ों उपाय बताए गए हैं। इन उपायों के बारे में कहा जाता है कि यह अचूक होते हैं। इन उपायों को ज्योतिष की महान और रहस्यमयी लाल किताब में भी संग्रहित किया गया है। आइये जानते धन लाभ के इन दो अचूक उपायों के बारे में।
पहला उपाय
रावण संहिता के अनुसार शुक्रवार को सवा सौ ग्राम साबुत चावल और सवा सौ ग्राम मिश्री को एक सफेद रुमाल में बांध लीजिए। अब मां लक्ष्मी से अपने घर में स्थायी रूप में रहने की प्रार्थना करें। यदि आपसे किसी प्रकार की भूल हुई है, तो उसके लिए क्षमा मांगे लीजिए। अब उस रुमाल को किसी साफ, शुद्ध एवं बहते हुए जल में प्रवाहित कर दीजिए। ध्यान रहे कि यह सामग्री किसी नाले या गंदी नहर में नहीं बहाना है। इसे नदी में ही बहाना ही उत्तम होगा। इस उपाय को करने से आपके घर में किसी प्रकार की आर्थिक तंगी नहीं आएगी।
दूसरा उपाय
यदि आप धन से जुड़ी समस्याएं से परेशान हैं, तो आपको भी ये उपाय करना चाहिए। किसी भी चौराहे पर खड़े होकर काली मिर्च के पांच दाने लीजिए। अब इन दानों को अपने सिर पर से सात बार घुमाकर चार दाने चारों दिशाओं में और एक दाना आकाश की ओर कर उछाल दीजिए। इस उपाय को करने से आपको अवश्य ही अकस्मात् धन लाभ होगा और तरक्की के योग बनेंगे।
डिसक्लेमर
इस लेख में दी गई जानकारी/ सामग्री/ गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ धार्मिक मान्यताओं/ धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें।