धर्म डेस्क, इंदौर। Akshaya Tritiya 2024: अक्षय तृतीया हिंदुओं का प्रमुख त्योहार माना जाता है। यह दिन सभी मांगलिक कार्यों के लिए शुभ माना जाता है। लोग इसे आखातीज के भी कहते हैं। इस दिन देवी लक्ष्मी, भगवान विष्णु और कुबेर देव की पूजा करने की परंपरा है। अक्षय तृतीया वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है। इस वर्ष यह पर्व 10 मई 2024 को मनाया जाएगा।
अक्षय तृतीया पूजा का मुहूर्त सुबह 5.13 बजे से 11.43 बजे तक रहेगा। अक्षय तृतीया का दिन बहुत महत्वपूर्ण होता है। इस दिन सोना खरीदने की परंपरा है, साथ ही सभी तरह के शुभ कार्य बिना मुहूर्त देखे किए जाते हैं। कहा जाता है कि इस दिन किसी भी तरह के धार्मिक कार्य किए जाए, तो पुण्य फलों की प्राप्ति होती है। यह दिन सोना, चांदी और आभूषणों की खरीदारी के लिए भी शुभ माना जाता है। इससे जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है।
डिसक्लेमर
'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।'