कुशोत्पाटिनी अमावस्या के दिन करें कुश का संग्रह
सोमवार को पड़ने वाली अमावस्या को सोमवती अमावस्या कहते हैं और इस बार यह सोमवार को है।
By
Edited By:
Publish Date: Mon, 25 Aug 2014 09:18:54 AM (IST)
Updated Date: Mon, 25 Aug 2014 02:37:59 PM (IST)
कुशोत्पाटिनी अमावस्या 25 अगस्त, सोमवार को है। भाद्रपद मास की अमावस्या तिथि को कुशोत्पाटिनी अमावस्या इसे सोमवती अमावस्या भी कहते हैं।
सोमवार को पड़ने वाली अमावस्या को सोमवती अमावस्या कहते हैं और इस बार यह सोमवार को है।
इस अमावस्या का हिन्दू धर्म में विशेष महत्त्व होता है। इस दिन वर्ष भर किए जाने वाले धार्मिक कार्यों तथा श्राद्ध आदि कार्यों के लिए कुश (एक विशेष प्रकार की घास, जिसका उपयोग धार्मिक व श्राद्ध आदि कार्यों में किया जाता है) एकत्रित किया जाता है।
अत: प्रत्येक गृहस्थ को इस दिन कुश का संचय करना चाहिए। शास्त्रों में दस प्रकार के कुशों का वर्णन मिलता है।
कुशा: काशा यवा दूर्वा उशीराच्छ सकुन्दका:। गोधूमा ब्राह्मयो मौन्जा दश दर्भा: सबल्वजा:।।