धर्म डेस्क, इंदौर (December 2024 Shubh Muhurat List)। देवउठनी एकादशी के बाद से मांगलिक शुरू हो चुके हैं। विवाह, गृह प्रवेश और मुंडन जैसे शुभ कार्यों के लिए दिसंबर में भी शुभ मुहूर्त हैं।
इंदौर के ज्योतिषाचार्य पं. हर्षित मोहन शर्मा ने बताया कि दिसंबर में शादी के छह शुभ मुर्हूत पड़ रहे हैं। इसके अलावा, चार दिन ऐसे हैं जब गृह प्रवेश किया जा सकता है। इसके अलावा नामकरण, अन्नप्राशन, कर्णवेध और उपनयन संस्कार के लिए भी अलग-अलग दिनों में शुभ मुहूर्त हैं।
प. हर्षित मोहन शर्मा के अनुसार, दिसंबर माह में प्रॉपर्टी और वाहन खरीदने के कई शुभ मुहूर्त है। यदि कोई वाहन खरीदने की योजना बना रहे हैं तो 05, 06, 08, 11, 15, 23, 25 और 26 दिसंबर के दिन आने वाले शुभ मुहूर्त देखें।
इसी तरह,प्रॉपर्टी क्रय करने संबंधी किसी भी शुभ कार्य के लिए 01, 10, 11, 15, 19, 20, 21, 26, 30 और 31 दिसंबर तारीख उत्तम है।
दिसंबर में सर्वार्थ सिद्धि और अमृत सिद्धि योग भी बन रहे हैं, जो किसी भी तरह के शुभ कार्य के लिए उत्तम हैं। इन दिनों में शुरू किया गया व्यापार फलदायी होता है और क्रय की कई वस्तु लंबे समय तक बनी रहती है।
पंचांग में सर्वार्थ सिद्धि हेतु योग 06, 10, 12, 14, 22, 27 और 29 दिसंबर के दिन बताए गए हैं। इसी तरह 14 दिसंबर को अमृत सिद्धि योग है। दिसंबर में मुंडन का कोई शुभ मुहूर्त नहीं है।
पंचक की शुरुआत दिनांक 07 दिसंबर 2024, शनिवार प्रातः 05 बजकर 07 मिनट पर होगी। इसका अंत 11 दिसंबर 2024 बुधवार सुबह 11 बजकर 49 मिनट होगा।