Eid Mubarak 2021 Wishes: एक माह के रमजान के बाद शुक्रवार को पूरे देश में ईद का जश्न मनाया जा रहा है। हालांकि कोरोना महामारी के कारण इस बार ईद का उत्साह कुछ फीका नजर आ रहा है। लोगों से घर में रहकर ही ईद मनाने की अपील की गई है। इस बीच, इंटरनेट मीडिया पर ईद की बधाइयों का सिलसिला जारी है। यूजर्स तरह के संदेशों, तस्वीरों के साथ ही फेसबुक और व्हाट्सऐप स्टेटस के जरिए अपनों को ईद की बधाइयां (Eid Mubarak 2021 Wishes) दे रहे हैं। यहां पेश है ऐसे ही स्पेसल मैसेज, जिनसे आप अपनों को ईद की शुभकामनाएं दे सकते हैं
Eid mubarak wishes Massage 2021: Eid mubarak status और Images मैसेज
रात का नया चांद मुबारक,
चांद की चांदनी मुबारक,
फलक को सितारे मुबारक,
सितारों को बुलंदी मुबारक,
और आपको ईद मुबारक
Eid mubarak
..................
आज खुदा की हम पर हो मेहरबानी,
करदे माफ हम लोगों की सारी नाफरमानी,
ईद का दिन आज आया, चलो मिलके करें यही वादा,
कुरान की दिखाई सही राह पर हम चलेंगे सदा,
सभी मुस्लिम भाइयों को मुबारक!!
---------------------
चुपके से द की चांदनी छू जाए आपको
धीरे से ये हवा कुछ कह जाए आपको
दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से
हम दुआ करते हैं मिल जाए वो आपको
ईद मुबारक, Happy Eid 2021
----------------
मुबारक नाम है तेरा,
मुबारक ईद हो तुझको,
जिसे तू देखना चाहे,
उसी की दीद हो तुझको
सभी को ईद मुबारक
Happy Eid 2021
....................
अल्लाह आपको ईद के
मुक्कदस मौके पर तमाम
खुशियां अता फरमाएं
और आपकी इबादत कबूल करे
................
सदा हंसते रहो जैसे हंसते हैं फूल,
दुनिया के सारे गम तुम्हें जाए भूल,
चारों तरफ फैलाओ खुशियों के गीत,
ऐसी उम्मीद के साथ तुम्हें मुबारक हो ईद
Eid mubarak
-----------------
खीर शकर सिवईयां पकाने की धूम है
पीरो को नेअमते खाने की धूम है,
लड़कों को ईदगाह के जाने की धूम है,
ऐसी न शब्बरात न बक़रीद की खु़शी,
जैसी हर एक दिल में है इस ईद की खु़शी!
--------------------
चुपके से चांद की रोशनी छू जाए आपको,
धीरे से ये हवा कुछ कह जाए आपको,
दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से,
हम दुआ करते हैं मिल जाए वो आपको।
Eid mubarak
---------------
ऐ चांद उनको मेरा ये पैगाम देना
खुशी का दिन और हंसी की शाम कहना,
जब देखें वो तुझे तो
मेरी तरफ से उनको ईद मुबारक कहना
Eid mubarak