धर्म डेस्क, इंदौर। Ekadashi in April 2024: सनातन धर्म में एकादशी तिथि का बड़ा बहुत महत्व होता है। एक वर्ष में कुल 24 एकादशियां पड़ती हैं। ये एकादशियां शुक्ल पक्ष और कृष्ण पक्ष के दौरान आती हैं। एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है। अगर इस दिन विधि-विधान से और पूरी श्रद्धा के साथ भगवान विष्णु की पूजा की जाए, तो जीवन में खुशहाली बनी रहती है। साथ ही धन से जुड़ी समस्याएं नहीं आती। आइए, जानते हैं कि अप्रैल माह में किस दिन एकादशी आ रही है।
एकादशी तिथि आरंभ - 4 अप्रैल 2024 - शाम 4.14 बजे।
एकादशी तिथि समाप्त - 5 अप्रैल 2024 - दोपहर 1.28 बजे।
पारण का समय - 6 अप्रैल 2024 - सुबह 05:36 से 08:05 तक।
एकादशी तिथि आरंभ - 18 अप्रैल 2024 - शाम 5.31 बजे।
एकादशी समाप्ति तिथि - 19 अप्रैल 2024 - रात्रि 8:04 बजे।
पारण का समय – 20 अप्रैल 2024 – सुबह 05:50 से 08:26 तक।
डिसक्लेमर
'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।'